Curated By:
Shiv Vishwakarma |
Hindi Now Uttar Pradesh • 06 Dec 2025, 07:13 pm
लखनऊ में एक बिल्डर द्वारा रेप केस से बचने के लिए प्रेमिका से शादी कर उसे घर बुलाकर परिजनों के साथ मिलकर हमला करने का गंभीर मामला सामने आया है। घटना में महिला और उसकी मां बुरी तरह घायल हुई हैं। चिनहट पुलिस ने बिल्डर सतपाल सिंह और उसके परिवार के खिलाफ केस दर्ज कर तफ्तीश शुरू कर दी है।
तहरीर के अनुसार, सतपाल सिंह लंबे समय से पीड़िता के संपर्क में था। जब महिला ने सुशांत गोल्फ सिटी थाने में रेप समेत गंभीर धाराओं में मुकदमा दर्ज कराया और गिरफ्तारी की नौबत आई, तो सतपाल ने बचने के लिए 28 मई 2025 को अलीगंज स्थित आर्य समाज मंदिर में उससे जल्दबाजी में शादी कर ली। 4 जून को विवाह पंजीकरण के बाद भी उसने पत्नी को अपने साथ रहने नहीं दिया। आरोप यह भी है कि सतपाल ने अपनी पहली शादी की सच्चाई छुपाई थी। विवाह के बाद भी जब महिला ने बार–बार ससुराल में रहने की बात कही, तो वह बहाने बनाकर टालता रहा।
2 दिसंबर की शाम उसने फोन कर कहा कि परिवार के लोग बातचीत कर उसे घर में रख लेंगे, लेकिन स्थिति इसके उलट निकली। जैसे ही महिला अशरफ विहार स्थित घर पहुंची, सतपाल, उसके पिता गिरिश कुमार सिंह, मां पंकज सिंह, बहन रिचा सिंह, भाभी सत्यवती उर्फ अंजू सिंह और नौकर अतुल सिंह ने अचानक उस पर हमला कर दिया। तहरीर में आरोप है कि परिवार के सभी सदस्यों ने मिलकर उसका गला दबाया और जान से मारने की कोशिश की। शोर सुनकर बचाव के लिए पहुंची उसकी मां को भी बेरहमी से पीटा गया, जिससे दोनों गंभीर रूप से घायल हो गईं।
हमले के बीच महिला ने खुद को छुड़ाकर 112 नंबर पर फोन किया। सूचना पर पहुंची चिनहट पुलिस ने मां–बेटी को अस्पताल पहुंचाया, जहां मेडिकल में गला दबाने के निशान और कई गंभीर चोटें दर्ज की गईं। पीड़िता का आरोप है कि हमले के दौरान परिजन चिल्ला रहे थे कि वह घर में रहने की जिद न करे और जहां शादी की है वहीं जाकर रहे। उन्होंने यह धमकी भी दी कि दोनों को खत्म कर देने से पुराना केस भी खत्म हो जाएगा।
घटना का वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल होने के बाद पुलिस मौके पर पहुंची। जांच में पुलिस को कुछ अन्य पहलू भी मिले हैं, जिनकी तस्दीक की जा रही है। तहरीर के आधार पर सतपाल सिंह, उसके माता–पिता, बहन, भाभी और नौकर के खिलाफ गंभीर धाराओं में FIR दर्ज कर ली गई है। पुलिस का कहना है कि वायरल वीडियो, मेडिकल रिपोर्ट और अन्य सबूतों को जांच में शामिल कर आगे की कार्रवाई की जाएगी।
यह भी पढ़ें- यूपी का लालची बाप, बेटे के साथ ही कर दिया कांड, जानकर आप भी कहेंगे- हद है!