यूपी का लालची बाप, बेटे के साथ ही कर दिया कांड, जानकर आप भी कहेंगे- हद है!

Curated By: Shiv Vishwakarma | Hindi Now Uttar Pradesh • 06 Dec 2025, 06:25 pm
news-banner

उत्तर प्रदेश के मुरादाबाद जिले से एक हैरान करने वाली घटना सामने आई है। यहां एक लालची बाप ने बेटे का बीमा कराकर उसकी हत्या करा दी। आइए इस पूरी सनसनीखेज वारदात के बारे में जानते हैं।

यूपी के मुरादाबाद में एक चौंकाने वाला मामला सामने आया है। यहां एक पिता ने लालच और शक के चलते अपने ही बेटे की हत्या की साजिश रच डाली। पिता को बेटे और सौतेली मां के बीच बढ़ती नजदीकियां नागवार लग रही थीं। इसी तनाव में उसने अमरोहा के अपने वकील दोस्त के साथ मिलकर बेटे अनिकेत शर्मा का 2.1 करोड़ रुपये का बीमा करवाया। बीमा पॉलिसी के बाद उसने तीन भाड़े के हत्यारों को साढ़े तीन लाख रुपये की सुपारी देकर बेटे की हत्या करा दी। वारदात को सड़क हादसा दिखाने के लिए शव को सड़क किनारे फेंक दिया गया।


अनिकेत संभल का रहने वाला था। वह बेरोजगार था। पिता उसे काम दिलाने के बहाने मुरादाबाद लाया। पुलिस को शुरुआती जांच में यह सड़क दुर्घटना का मामला लगा, लेकिन पोस्टमॉर्टम रिपोर्ट ने पूरा मामला पलट दिया। रिपोर्ट में साफ हुआ कि अनिकेत के सिर पर किसी भारी हथियार से हमला किया गया था। इसके बाद पुलिस ने जांच तेज की और अनिकेत की पहचान होने के बाद उसके पिता से पूछताछ शुरू की। कड़ाई से पूछताछ में बाबू राम का झूठ खुल गया और उसने हत्या की साजिश स्वीकार कर ली। मुरादाबाद पुलिस ने बाबू राम और हत्या को अंजाम देने वाले तीनों सुपारी किलरों को गिरफ्तार कर लिया है। वहीं बीमा करवाने में शामिल वकील और उसके सहयोगी की तलाश में अलग-अलग टीमों की छापेमारी जारी है।


20 दिन पहले मिला था युवक का शव

16 नवंबर को कुंदरकी क्षेत्र में अनिकेत का शव मिला था। पहले यह साधारण हादसा लग रहा था, लेकिन चोटों के निशान संदिग्ध लगे। जब पुलिस ने पिता को पोस्टमॉर्टम रिपोर्ट दिखाई, तब भी वह हादसे की कहानी पर अड़ा रहा। उसने पुलिस को बताया कि बेटे की किसी से दुश्मनी नहीं थी, इसलिए हत्या की बात बेबुनियाद है। हालांकि तकनीकी जांच और कॉल रिकॉर्ड्स की छानबीन के बाद पिता की पूरी काली करतूत सामने आ गई। पूरा मामला सामने आने के बाद पुलिस अधिकारियों ने कहा कि यह हत्या लालच और अविश्वास की भयावह मिसाल है। मामले की आगे की जांच जारी है।


यह भी पढ़ें- गर्लफ्रेंड से इतनी मोहब्बत कि उसका कर्ज उतारने के लिए कर दिया बड़ा कांड, जानकर दंग रह जाएंगे आप!

advertisement image