गर्लफ्रेंड से इतनी मोहब्बत कि उसका कर्ज उतारने के लिए कर दिया बड़ा कांड, जानकर दंग रह जाएंगे आप!

Curated By: Shiv Vishwakarma | Hindi Now Uttar Pradesh • 06 Dec 2025, 06:03 pm
news-banner

यूपी के गोरखपुर में मां-बेटी की हत्या के मामले में पुलिस ने चौंकाने वाला खुलासा किया है। उनकी हत्या परिवार के ही एक करीबी युवक ने गर्लफ्रेंड का कर्ज उतारने के लिए लूट की नीयत से किया था। आइए पूरा मामला जानते हैं।

गोरखपुर में मां–बेटी के डबल मर्डर केस का खुलासा पुलिस ने 13 दिन बाद कर दिया है। जांच में पता चला कि वारदात किसी बाहरी बदमाश ने नहीं, बल्कि परिवार के ही बेहद करीबी युवक ने की थी। वह रेलवे कर्मचारी का बेटा है। आरोपी रजत बीए अंतिम वर्ष का छात्र है। अक्सर घर आता-जाता था और इसी भरोसे का फायदा उठाकर उसने लूट की नीयत से दोनों की हत्या कर दी। घटना वाली रात उसने मां-बेटी को शराब पिलाई और नशे में होने पर उन्हें हथौड़े से कूचकर मार डाला। इसके बाद घर में रखा करीब 4.50 लाख रुपये नकद और सोने का ब्रेसलेट लेकर फरार हो गया। उसने कबूल किया कि यह हत्या उसने अपनी गर्लफ्रेंड के पिता का कर्ज चुकाने और गर्लफ्रेंड को मोबाइल दिलाने के लिए की।


महिला के पति की 30 साल पहले हो चुकी थी मौत

घटना 23 नवंबर की है, जब शाहपुर थाना क्षेत्र के घोषीपुरवा में शांति जायसवाल (75) और उनकी बेटी विमला (50) की बेरहमी से हत्या हुई थी। विमला पिछले आठ साल से रामा फर्नीचर की दुकान पर काम करती थीं। शांति देवी मूल रूप से पीपीगंज की रहने वाली थीं और रेलवे कारखाने के सामने चाय की दुकान चलाती थीं। उनके पति की 30 साल पहले मौत हो चुकी थी। बड़ी बेटी सुशीला शादी के बाद लखनऊ में रहती हैं, जबकि विमला ने शादी नहीं की थी। 23 नवंबर की शाम विमला काम से घर लौटी थीं, लेकिन अगले दिन सुबह से उनका कोई पता नहीं चल पाया।


पुलिस ने खंगाले 800 से ज्यादा सीसीटीवी कैमरों की फुटेज

दुकान मालिक ने जब फोन किया और जवाब नहीं मिला तो रात आठ बजे वह घर पहुंचे। दरवाजा खटखटाने पर भी कोई प्रतिक्रिया नहीं मिली, जिसके बाद पुलिस को सूचना दी गई। पुलिस ने दरवाजा तोड़ा और भीतर मां-बेटी के शव पड़े मिले। जांच पुलिस के लिए बेहद चुनौतीपूर्ण साबित हुई। घर में जबरन घुसने के निशान नहीं थे और हथौड़ा कपड़े में लिपटा होने से उस पर कोई फिंगरप्रिंट नहीं मिला। पुलिस ने इलाके के 800 सीसीटीवी कैमरों की फुटेज खंगाली, 200 मोबाइल नंबरों की डिटेल जांची और मोहल्ले व परिवार के दर्जनों लोगों से पूछताछ की।


कड़ाई से पूछताछ में कबूले अपने जुर्म के सारे राज

जब रजत की लोकेशन, मोबाइल पैटर्न और संदिग्ध खर्च सामने आए तो उसे हिरासत में लिया गया। पूछताछ में वह टूट गया और पूरे घटनाक्रम का खुलासा कर दिया। उसकी निशानदेही पर सोने के गहने, 50 हजार रुपए, मोबाइल और हथौड़ा बरामद हुआ। रजत ने बताया कि पैसों की जरूरत के कारण वह कई दिनों से विमला के घर पर नजर रखे हुए था। गर्लफ्रेंड का कर्ज उतारने के लिए उसने ऐसा किया। वह कई बार चोरी करना चाहता था पर सफल नहीं हुआ। 23 नवंबर की रात वह रम की बोतल लेकर पहुंचा। पहले शांति देवी से बातचीत की, फिर विमला को पराठे लाने भेज दिया। लौटने पर उसने उसे शराब पिलाने की कोशिश की, लेकिन जब नशा नहीं हुआ तो उसने अपने प्लान के मुताबिक दोनों की हत्या कर दी।


यह भी पढ़ें- शादी में चांप रहे थे रसगुल्ला-पनीर और बटर नान, एक-एक कर गिरे जमीन पर, मामला जान दंग रह जाएंगे आप!

advertisement image