बॉयफ्रेंड से बात कर रही थी 16 साल की लड़की, बड़े भाई ने रोका, फिर बहन ने जो किया, जानकर हिल जाएंगे आप!

Curated By: editor1 | Hindi Now Uttar Pradesh • 07 Sep 2025, 02:05 pm
news-banner
यूपी के रायबरेली जिले से हैरान करने वाली घटना सामने आई है। यहां एक नाबालिग लड़की ने अपने भाई को कुल्हाड़ी से काट डाला। इस घटना से हर कोई सोच में पड़ गया है। आइये पूरा मामला जानते हैं।

रायबरेली जिले के हरचंदपुर थाना क्षेत्र में एक हैरान करने वाली घटना सामने आई है। यहां 16 वर्षीय किशोरी ने अपने बड़े भाई को कुल्हाड़ी से काट डाला और उसकी हत्या कर दी। पुलिस के मुताबिक मामला प्यारेपुर गांव का है। यहां रहने वाली बुजुर्ग लक्ष्मीना अपने 20 वर्षीय नाती हिमांशु और दो नातिनों के साथ रहती थीं। घर की जिम्मेदारी हिमांशु के कंधों पर थी।


हिमांशु की छोटी बहन अक्सर एक लड़के से मोबाइल पर बात करती थी। जब यह बात हिमांशु को पता चली तो उसने उसे डांटते हुए बात करने से रोक दिया। भाई की फटकार से नाराज किशोरी के मन में गुस्सा था और उसने बदला लेने की तैयारी शुरू कर दी। शुक्रवार की रात हिमांशु घर के बाहर दरवाजे पर चारपाई पर सो रहा था। तभी देर रात करीब डेढ़ बजे उसकी छोटी बहन उठी और कुल्हाड़ी लेकर हिमांशु के पास पहुंची। उसने सोते हुए भाई की गर्दन पर वार कर दिया, जिससे उसकी मौके पर ही मौत हो गई। घटना के बाद घर में चीख-पुकार मच गई और ग्रामीण इकट्ठा हो गए। सूचना पर पहुंची पुलिस ने शव को पोस्टमार्टम के लिए भेजा और आरोपी बहन को आलाकत्ल कुल्हाड़ी समेत गिरफ्तार कर लिया। पुलिस का कहना है कि किशोरी से पूछताछ की जा रही है और इसके बाद आगे की कार्रवाई की जाएगी।


पिता ने बेटी का गला दबाकर उतार दिया मौत के घाट

मुजफ्फरनगर जिले के खालापार थाना क्षेत्र के किदवईनगर मोहल्ले में एक पिता ने अपनी ही बेटी की गला दबाकर हत्या कर दी। बताया जा रहा है कि पिता बेटी की गलत हरकतों से परेशान था। गुस्से में आकर उसने यह कदम उठाया। वारदात के बाद बेटी का शव लंबे समय तक चारपाई पर ही पड़ा रहा। पड़ोसियों की सूचना पर खालापार पुलिस मौके पर पहुंची और शव को पोस्टमार्टम के लिए भेजा। पुलिस ने आरोपी पिता को हिरासत में ले लिया है और उससे पूछताछ कर रही है। वहीं युवती के चाचा ने आरोपी पिता के खिलाफ थाने में तहरीर दी है। पुलिस के मुताबिक हत्या करने के बाद आरोपी खुद ही थाने पहुंच गया था। मामले की जांच की जा रही है।


यह भी पढ़ें- अंतरंग पल बिता रहे थे महिला और उसका नाबालिग प्रेमी, 6 साल की बच्ची ने देख लिया, फिर खौफनाक वारदात!

advertisement image