Curated By:
editor1 |
Hindi Now Uttar Pradesh • 07 Sep 2025, 01:04 pm
कन्नौज में हुई 25 लाख की चोरी की गुत्थी पुलिस ने एक चौंकाने वाले खुलासे के साथ सुलझा दी है। शुरुआत में इस मामले को दिनदहाड़े हुई सनसनीखेज वारदात बताया गया था, लेकिन जांच में सच्चाई बिल्कुल उलट निकली। दरअसल शिक्षक की पत्नी ने ही हिस्ट्रीशीटर दोस्त की सलाह पर खुद अपने घर में चोरी की और अपनी झूठी कहानी को सच की धार देने के लिए स्प्रे मारकर बेहोश खुद को बेहोश कर लिया। हालांकि पुलिस की तफ्तीश में पूरा मामला खुलकर सामने आ गया है।
घटना सौरिख कस्बे के गांधी नगर मोहल्ले की है। शिक्षक प्रशांत कुमार सुबह किसी काम से बाहर गए थे। उनका बेटा स्कूल गया हुआ था और बेटी घर के कमरे में सो रही थी। तभी सुबह करीब साढ़े सात बजे उनकी पत्नी शीला ने पड़ोसी के मोबाइल से फोन कर बताया कि दो अज्ञात लोग घर में घुस आए और उनके चेहरे पर नशीला स्प्रे डालकर बेहोश कर दिया। होश में आने पर उसने जेवर और नकदी गायब बताई। इस सूचना से पुलिस महकमे में हड़कंप मच गया और मौके पर एसपी सहित पूरी टीम पहुंच गई।
डॉग स्क्वॉड और फील्ड यूनिट की मदद से जांच शुरू हुई, लेकिन आसपास के सीसीटीवी फुटेज खंगालने पर किसी संदिग्ध की हरकत सामने नहीं आई। पुलिस को शक हुआ और जब महिला से कड़ाई से पूछताछ की गई तो वह बार-बार बेहोश होने का नाटक करने लगी। आखिरकार सख्ती के बाद उसने सच स्वीकार किया कि चोरी की घटना फर्जी थी। उसने खुद ही अपने गहने और नकदी किचन में छिपा दिए थे।
पूछताछ में शीला ने बताया कि उसका संपर्क मैनपुरी के एक हिस्ट्रीशीटर से है, जो कई मामलों में वांछित है। उसी ने इस नकली चोरी की योजना बनाने में उसकी मदद की। महिला पहले भी अपने पति के गहने उस हिस्ट्रीशीटर को दे चुकी थी और डर रही थी कि पति सवाल करेंगे तो वह जवाब नहीं दे पाएगी। इसी डर से उसने यह साजिश रची और पड़ोसी के फोन से सूचना देकर घटना को असली बनाने की कोशिश की।
पुलिस ने महिला के पास से बरामद नगदी और गहनों को जब्त कर लिया है। अब उस पर फर्जी सूचना देने, झूठे सबूत तैयार करने और पुलिस को गुमराह करने के आरोप में कार्रवाई की जा रही है। इस खुलासे ने सभी को चौंका कर रख दिया है।
यह भी पढ़ें- मुंबई को बम से उड़ाने की धमकी देने वाला निकला बिहारी, कारनामे वजह जान रह जाएंगे दंग!