NEET छात्र हत्याकांड मामला, मुख्यमंत्री योगी ने किया ऐसा काम, हर कोई कर रहा तारीफ!

Curated By: editor1 | Hindi Now Uttar Pradesh • 22 Sep 2025, 06:15 pm
news-banner
गोरखपुर में नीट छात्र की हत्या के मामले में योगी आदित्यनाथ ने पीड़ित परिजनों से मुलाकात की है। उन्होंने परिवार की आर्थिक मदद के साथ सख्त कार्रवाई का आश्वासन दिया है।

गोरखपुर में सोमवार को मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने NEET छात्र दिवंगत दीपक गुप्ता के परिजनों से मुलाकात की है। इस दौरान उन्होंने दीपक की मां को 5 लाख रुपये की आर्थिक सहायता का चेक सौंपा और पिता के कंधे पर हाथ रखकर हर संभव मदद का आश्वासन दिया। सीएम ने अफसरों को निर्देश दिया कि परिवार की हर समस्या का समाधान प्राथमिकता के आधार पर किया जाए। मुलाकात के समय सांसद रवि किशन भी मौजूद थे।


दीपक के पिता दुर्गेश गुप्ता ने सीएम से बेटे को शहीद का दर्जा देने और गांव की किसी सड़क का नाम दीपक के नाम पर रखने की मांग की। इस पर सीएम ने शहीद का दर्जा देने की संभावना से इनकार किया, लेकिन सड़क का नामकरण करने का आश्वासन दिया। साथ ही दोषियों पर बुलडोजर कार्रवाई और संपत्ति जब्ती के निर्देश अधिकारियों को मौके पर ही दिए।


15 सितंबर को पशु तस्करों ने की थी दीपक की हत्या

घटना के मुताबिक अनुसार 15 सितंबर की रात 10-12 पशु तस्कर पिकअप गाड़ियों से पिपराइच क्षेत्र के मऊआचापी गांव पहुंचे। उन्होंने दुर्गेश गुप्ता की फर्नीचर दुकान का ताला तोड़ने की कोशिश की। शोर सुनकर दीपक तुरंत स्कूटी से मौके पर पहुंचा और ग्रामीणों के साथ तस्करों का सामना किया। तस्करों ने फायरिंग की और दीपक को गाड़ी में खींच ले गए। इसके बाद कहीं दूर ले जाकर उसकी हत्या कर दी। वहीं ग्रामीणों ने एक तस्कर को पकड़ लिया और उसकी गाड़ी में आग लगा दी।


ग्रामीणों के साथ हुई थी पुलिस की झड़प

पुलिस जब मौके पर पहुंची तो स्थिति और बिगड़ गई। ग्रामीणों और पुलिस के बीच झड़प हो गई, जिसमें एसपी नॉर्थ जितेंद्र श्रीवास्तव और थाना प्रभारी घायल हो गए। पुलिस ने तस्कर को भीड़ से छुड़ाकर अस्पताल में भर्ती कराया। बाद में पुलिस ने करीब 4 किलोमीटर दूर से दीपक का खून से लथपथ शव बरामद किया।


परिजनों संग ग्रामीणों ने किया था सड़क जाम

16 सितंबर की सुबह हत्या की खबर फैलते ही ग्रामीणों ने गोरखपुर–पिपराइच रोड जाम कर दिया। आक्रोशित भीड़ ने पुलिस पर पथराव भी किया। सीएम योगी ने तुरंत अफसरों को कड़ी कार्रवाई के निर्देश दिए और कहा कि दोषियों को किसी भी कीमत पर बख्शा नहीं जाएगा। इसी आश्वासन के बाद ग्रामीणों ने धरना समाप्त किया।


यह भी पढ़ें- 'आई लव मुहम्मद' पोस्टरों पर हंगामा! हटवाने गई पुलिस तो आईएमसी नेता बोले हाथ काट दूंगा, जानें पूरा मामला

advertisement image