सड़क किनारे जश्न मना रहे थे ग्रामीण, तेज रफ्तार ने कुचला, मौत से मचा मातम

Curated By: Shiv Vishwakarma | Hindi Now Uttar Pradesh • 03 Jan 2026, 01:13 pm
news-banner

सिद्धार्थनगर के तिलकपुर गांव में नए साल के जश्न के दौरान तेज रफ्तार कार ने ग्रामीणों को रौंद दिया। हादसे में एक महिला की मौत हो गई और चार लोग गंभीर रूप से घायल हो गए। पुलिस ने कार चालक को गिरफ्तार कर लिया है।

उत्तर प्रदेश के सिद्धार्थनगर जिले में नए साल का जश्न उस समय मातम में बदल गया, जब एक अनियंत्रित कार ने सड़क किनारे जश्न मना रहे ग्रामीणों को कुचल दिया। कपिलवस्तु कोतवाली क्षेत्र के तिलकपुर गांव में बुधवार रात हुए इस दर्दनाक हादसे में एक महिला की मौत हो गई, जबकि चार लोग गंभीर रूप से घायल हो गए। सभी घायलों का मेडिकल कॉलेज में इलाज चल रहा है। घटना के बाद गुस्साए ग्रामीणों ने कार चालक को पकड़कर पीट दिया, जिसे पुलिस ने मौके पर पहुंचकर बचाया और गिरफ्तार कर लिया।


सड़क किनारे डीजे पर चल रहा था जश्न, तभी पलट गई खुशियां
तिलकपुर गांव में बुधवार रात नए साल के स्वागत के लिए ग्रामीणों ने कार्यक्रम रखा था। गांव की सड़क के किनारे डीजे बज रहा था, जहां महिलाएं, युवक और बच्चे खुशी-खुशी नाच रहे थे। इसी दौरान तेज रफ्तार से आ रही एक कार का चालक नियंत्रण खो बैठा और कार सीधे जश्न मना रहे लोगों की ओर बढ़ गई। कार की चपेट में आने से रामवृक्ष की पत्नी सुंदरी, सर्वेश का 12 वर्षीय बेटा राज, संतोष की पत्नी मधु चौरसिया और शैलेंद्र का आठ वर्षीय बेटा आदित्य गंभीर रूप से घायल हो गए। हादसे में शैलेंद्र की मां को भी गंभीर चोटें आईं। अचानक हुई इस घटना से मौके पर अफरा-तफरी मच गई और जश्न का माहौल चीख-पुकार में बदल गया।


महिला की मौत, चार घायलों का मेडिकल कॉलेज में इलाज
हादसे के बाद ग्रामीणों ने तत्परता दिखाते हुए सभी घायलों को बर्डपुर सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र पहुंचाया, जहां प्राथमिक इलाज के बाद उनकी गंभीर हालत को देखते हुए मेडिकल कॉलेज रेफर कर दिया गया। मेडिकल कॉलेज में इलाज के दौरान सुंदरी ने दम तोड़ दिया। डॉक्टरों के अनुसार, उनके सिर और सीने में गंभीर चोटें आई थीं। वहीं, सर्वेश के बेटे राज का हाथ टूट गया है, मधु चौरसिया के पैर में गंभीर चोट आई है और आदित्य का पैर फ्रैक्चर हो गया है। अन्य घायलों की हालत भी चिंताजनक बनी हुई है। एक ही परिवार और गांव के कई लोगों के घायल होने से पूरे इलाके में शोक और आक्रोश का माहौल है।


कार चालक गिरफ्तार, मेरठ में भी स्टंटबाजी का मामला
घटना के बाद आक्रोशित ग्रामीणों ने बनियाभार निवासी कार चालक अनिल को पकड़कर पीटना शुरू कर दिया। सूचना मिलने पर पुलिस मौके पर पहुंची और चालक को ग्रामीणों से बचाकर हिरासत में ले लिया। पुलिस ने आरोपी के खिलाफ केस दर्ज कर उसे गिरफ्तार कर लिया है। उधर, मेरठ के सिविल लाइन क्षेत्र में भी लापरवाही से कार चलाने का एक और मामला सामने आया है, जहां स्टंटबाजी कर रहे कार सवार ने एक बुजुर्ग को टक्कर मार दी। बुजुर्ग को संभलने का मौका भी नहीं मिला और आरोपी कार का पहिया उनके पैर के ऊपर से उतारकर फरार हो गया। इस मामले में भी पुलिस को तहरीर दी गई है।


यह भी पढ़ें- जिस मां ने दो बच्चों को बचाया, उसके अवशेष तक नहीं मिले, यमुना एक्सप्रेस-वे हादसे में हुई थी 19 की मौत

advertisement image