Curated By:
Shiv Vishwakarma |
Hindi Now Uttar Pradesh • 04 Jan 2026, 10:39 am
ऑल इंडिया मजलिस-ए-इत्तेहादुल मुस्लिमीन (AIMIM) के प्रमुख असदुद्दीन ओवैसी ने शनिवार को केंद्र सरकार पर सीधा हमला बोला। अमेरिका द्वारा वेनेजुएला के राष्ट्रपति निकोलस मादुरो को कथित तौर पर पकड़कर अमेरिका ले जाने की कार्रवाई का हवाला देते हुए ओवैसी ने सवाल किया कि अगर अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप अपनी सेना भेजकर किसी दूसरे देश के राष्ट्रपति को हिरासत में ले सकते हैं, तो भारत सरकार 26/11 मुंबई आतंकी हमलों के मास्टरमाइंड्स को पाकिस्तान से क्यों नहीं ला सकती।
अमेरिकी कार्रवाई का उदाहरण देकर उठाए सवाल
मुंबई में एक जनसभा को संबोधित करते हुए ओवैसी ने कहा कि पूरी दुनिया ने देखा है कि अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप की सेनाओं ने वेनेजुएला के राष्ट्रपति निकोलस मादुरो को पकड़कर अमेरिका ले जाने का दावा किया है। उन्होंने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी, केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह और महाराष्ट्र के मुख्यमंत्री देवेंद्र फडणवीस का नाम लेते हुए कहा कि जब अमेरिका और सऊदी अरब जैसे देश अपनी सैन्य ताकत का इस्तेमाल कर अपने दुश्मनों के खिलाफ कार्रवाई कर सकते हैं, तो भारत सरकार ऐसा कदम उठाने से क्यों पीछे हटती है। ओवैसी ने कहा कि देश की जनता यह सवाल पूछ रही है कि आखिर 26/11 जैसे बड़े आतंकी हमलों के दोषी आज भी कानून की गिरफ्त से बाहर क्यों हैं।
“56 इंच का सीना है तो मसूद अजहर को क्यों नहीं लाते”
ओवैसी ने अपने बयान में तीखा तंज कसते हुए कहा, “मोदीजी, अगर 56 इंच का सीना है, तो मसूद अजहर जैसे 26/11 के गुनहगारों को पाकिस्तान से उठाकर भारत क्यों नहीं लाते?” उन्होंने लश्कर-ए-तैयबा जैसे आतंकी संगठनों का जिक्र करते हुए कहा कि मुंबई हमलों में सैकड़ों बेगुनाह लोगों की जान गई थी, लेकिन आज भी पीड़ित परिवार इंसाफ का इंतजार कर रहे हैं। ओवैसी ने कहा कि केवल भाषण देने और बड़े-बड़े दावे करने से देश सुरक्षित नहीं होता, बल्कि आतंकवाद के खिलाफ ठोस और निर्णायक कार्रवाई जरूरी है।
मादुरो मामले से जोड़ा बयान, केंद्र की नीति पर निशाना
गौरतलब है कि ओवैसी का यह बयान अमेरिका द्वारा वेनेजुएला में की गई हालिया सैन्य कार्रवाई के संदर्भ में आया है। अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप ने सोशल मीडिया पर दावा किया था कि अमेरिकी विशेष बलों ने एक बड़े ऑपरेशन में राष्ट्रपति निकोलस मादुरो और उनकी पत्नी को हिरासत में लेकर अमेरिका पहुंचाया है। ट्रंप के अनुसार, मादुरो पर ड्रग तस्करी और आपराधिक साजिशों से जुड़े गंभीर आरोप हैं और उन्हें अमेरिकी अदालत में पेश किया जाएगा। ओवैसी ने इसी मुद्दे को आधार बनाकर भारत सरकार की विदेश और सुरक्षा नीति पर सवाल उठाए और कहा कि जब तक 26/11 के दोषियों को सजा नहीं मिलती, तब तक देश में इंसाफ अधूरा रहेगा।
यह भी पढ़ें- अमेरिका का बड़ा सैन्य ऑपरेशन, वेनेजुएला में किया हमला, ट्रंप बोले- हमारी हिरासत में राष्ट्रपति मादुरो