सीने पर लिखा आई लव मोहम्मद, फिर रील बनाकर किया वायरल, अब पुलिस ने सिखाया सबक, आप कहेंगे बढ़िया!

Curated By: editor1 | Hindi Now Uttar Pradesh • 01 Oct 2025, 07:29 pm
news-banner
उत्तर प्रदेश के शामली जिले में आई लव मोहम्मद से जुड़ा एक और केस दर्ज हुआ है। यहां एक युवक ने सीने पर बड़े अक्षरों में आई लव मोहम्मद लिखवाकर रील बनाकर वायरल कर दी। इस मामले में पुलिस ने उसे गिरफ्तार कर लिया है। आइये पूरा मामला जानते हैं।

शामली जिले में एक युवक के अनोखे प्रदर्शन ने बड़ा विवाद खड़ा कर दिया। यहां कुड़ाना गांव निवासी दिलशाद ने अपनी छाती पर बड़े अक्षरों में “आई लव मोहम्मद” लिखकर प्रदर्शन किया। मंगलवार को उसने पहले गांव में घूमकर यह प्रदर्शन किया और फिर शामली शहर में हाथ में तिरंगा लेकर निकल पड़ा। इस दौरान उसने वीडियो और रील बनाकर सोशल मीडिया पर वायरल कर दिया। रात होते-होते यह मामला तेजी से चर्चा का विषय बन गया और पुलिस हरकत में आ गई। इस मामले में पुलिस ने उसे गिरफ्तार कर जेल भेज दिया है।


दरअसल दिलशाद का यह प्रदर्शन पिछले सप्ताह बरेली में “आई लव मोहम्मद” कैंपेन को लेकर हुई हिंसा के बाद सामने आया। यही वजह है कि जैसे ही उसका वीडियो वायरल हुआ, पुलिस ने उसकी तलाश शुरू कर दी। दूसरी ओर नगरपालिका वार्ड 23 के सभासद निशिकांत संगल ने इस मामले में शहर कोतवाली में आरोपी युवक के खिलाफ तहरीर दी है। उन्होंने आरोप लगाया कि गन्ना समिति के पास दिलशाद ने उनके साथ अभद्रता की और हिंदू धर्म के खिलाफ आपत्तिजनक शब्द कहे। सभासद ने कहा कि आरोपी के इस कृत्य से धार्मिक भावनाएं आहत हुई हैं और शहर में तनाव का माहौल बन सकता है।


वार्ड पार्षद की तहरीर पर पुलिस दर्ज किया केस

पुलिस ने सभासद की तहरीर के आधार पर दिलशाद के खिलाफ धार्मिक आस्था को ठेस पहुंचाने की धाराओं में मुकदमा दर्ज कर लिया है। इसके बाद पुलिस ने देर रात कार्रवाई करते हुए उसे गिरफ्तार भी कर लिया। एसपी एनपी सिंह ने बताया कि आरोपी को हिरासत में लेकर पूछताछ की जा रही है। उन्होंने कहा कि किसी भी सूरत में माहौल बिगाड़ने की अनुमति नहीं दी जाएगी। यदि कोई व्यक्ति इस तरह की हरकत कर समाज में तनाव फैलाने की कोशिश करता है, तो उसके खिलाफ सख्त कानूनी कार्रवाई की जाएगी।


वीडियो वायरल होने से लोगों में फैली नाराजगी

गौरतलब है कि दिलशाद की तरफ से बनाए गए वीडियो शहर के कई प्रमुख स्थानों पर शूट किए गए थे, जिन्हें उसने सोशल मीडिया पर वायरल कर दिया। इससे लोगों में नाराजगी फैल गई और मामला तेजी से बढ़ गया। पुलिस ने स्थिति पर नजर बनाए रखते हुए त्वरित कार्रवाई की ताकि किसी भी तरह की गड़बड़ी या अप्रिय घटना को रोकी जा सके।


यह भी पढ़ें- बरेली हिंसा के दो और आरोपियों को पुलिस ने किया लंगड़ा, हाथ जोड़कर जान की गुहार लगाते दिखे दंगाई

advertisement image