नशेबाज कॉन्सटेबल, पंजाबी गाने पर झूमते हुए पी रहा था हुक्का, फिर हुआ वो जो सोचा भी न था

Curated By: editor1 | Hindi Now Uttar Pradesh • 31 Jul 2025, 05:43 pm
news-banner
उत्तर प्रदेश के कौशांंबी जिले में एक पुलिस कॉन्सटेबल का हुक्का पीते वीडियो वायरल हो रहा है। इस मामले में उसके खिलाफ एक्शन लेते हुए उसे सस्पेंड कर दिया गया है। आइये पूरा मामला जानते हैं।

पंजाबी गाने पर हुक्का पी रहा था सिपाही, वीडियो वायरल होने पर सस्पेंड
कौशांबी में कांस्टेबल संदीप जाट का एक वीडियो वायरल हो रहा है। इसमें वह पंजाबी गाने पर हुक्का पीते हुए नजर आ रहा है। वीडियो सामने आते ही पुलिस विभाग में हड़कंप मच गया है। मामला सोशल मीडिया पर तेजी से फैलने लगा है, जिससे विभाग की छवि पर सवाल उठने लगे है। जैसे ही वीडियो की जानकारी कौशांबी पुलिस अधीक्षक को मिली। उन्होंने तत्काल कार्रवाई करते हुए कांस्टेबल संदीप जाट को सस्पेंड कर दिया। फिलहाल मामले की जांच जारी है और विभागीय कार्रवाई की तैयारी की जा रही है। पुलिस ने साफ किया है कि अनुशासनहीनता किसी भी हाल में बर्दाश्त नहीं की जाएगी। ऐसे मामलों में सख्त कार्रवाई की जाएगी।


स्कूली बस और ट्रेलर में भिड़ंत, कई बच्चे घायल

मऊ के मधुबन थाना क्षेत्र के दरगाह-अमिला मार्ग पर चक विलायत मोड़ के पास स्कूली बस और ट्रेलर के बीच आमने-सामने जोरदार टक्कर हो गई। हादसे में बस चालक गंभीर रूप से घायल हो गया, जबकि बस में सवार करीब 25–30 बच्चों में से कुछ को मामूली चोटें आईं हैं। समय रहते स्थानीय लोगों ने मौके पर पहुंचे और बच्चों को सुरक्षित बाहर निकाला। गनीमत रही कि किसी बच्चे को गंभीर चोट नहीं लगी। घटना के बाद इलाके में अफरा-तफरी मच गई। सूचना मिलते ही पुलिस मौके पर पहुंची और घायल चालक को इलाज के लिए अस्पताल भिजवाया गया। मामले की जांच जारी है।


डीसीएम में ठूंस-ठूंसकर ले जा रहे थे भैंस, चार पशु तस्कर गिरफ्तार
बांदा जिले के मटौंध थाना क्षेत्र के खड्डी तिराहे पर पुलिस ने पशु तस्करी का भंडाफोड़ किया है। इस दौरान पुलिस ने सख्त एक्शन लेते हुए चार तस्करों को गिरफ्तार किया है। ये लोग दो डीसीएम वाहनों में 39 भैंसों को क्रूरता से ठूंस-ठूंस कर मध्य प्रदेश से उन्नाव ले जा रहे थे। इनमें से एक भैंस मृत मिली, जबकि करीब आधा दर्जन घायल थीं। यह कार्रवाई पुलिस अधीक्षक के निर्देश पर की गई है।


कुएं में गिरने से बुजुर्ग किसान की मौत

फतेहपुर के जाफरगंज थाना क्षेत्र के खानपुर कदीम गांव में खेतों की ओर जानवर लेकर जा रहे एक बुजुर्ग किसान की सूखे कुएं में गिरने से मौत हो गई। घटना की जानकारी मिलते ही पुलिस और फायर ब्रिगेड की टीम मौके पर पहुंची। कई घंटों की मशक्कत के बाद शव को कुएं से बाहर निकाला गया। परिजनों का रो-रो कर बुरा हाल है। पुलिस ने शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है। साथ ही पुलिस मामले की जांच में जुट गई है। 


यह भी पढ़ें- वॉट्सएप पर अगर आए ये मेसेज तो भूलकर भी न देखें, परेशानी में पड़ जाएंगे आप!

advertisement image