यूपी में सुबह-सुबह दो बड़े एनकाउंटर, दो घंटे के भीतर दो कुख्यात बदमाश ढेर, पूरा मामला जान आप भी कहेंगे- बहुत बढ़िया

Curated By: Shiv Vishwakarma | Hindi Now Uttar Pradesh • 21 Dec 2025, 11:45 am
news-banner

उत्तर प्रदेश में रविवार सुबह दो घंटे के भीतर दो बड़े बदमाश एनकाउंटर में मारे गए। बुलंदशहर में 50 हजार का इनामी डकैत जुबैर और सहारनपुर में एक लाख का इनामी हिस्ट्रीशीटर सिराज ढेर हो गया। दोनों पर दर्जनों संगीन मुकदमे थे। आइए मुठभेड़ का पूरा घटनाक्रम जानते ह

उत्तर प्रदेश में रविवार तड़के महज दो घंटे के भीतर दो बड़े बदमाश पुलिस एनकाउंटर में मारे गए। पहली मुठभेड़ सुबह करीब 3 बजे बुलंदशहर में हुई, जहां 50 हजार के इनामी डकैत जुबैर उर्फ पीटर को पुलिस ने गोली मारकर ढेर कर दिया। दूसरी मुठभेड़ सुबह 5 बजे सहारनपुर में हुई, जहां यूपी एसटीएफ ने एक लाख के इनामी हिस्ट्रीशीटर सिराज को एनकाउंटर में मार गिराया। बीते 85 दिनों में प्रदेश में यह 14वां एनकाउंटर बताया जा रहा है।


बुलंदशहर में हुए एनकाउंटर में पुलिस को शनिवार रात सूचना मिली थी कि 35 वर्षीय जुबैर अपने एक साथी के साथ किसी वारदात की फिराक में है। इसके बाद स्याना रोड पर जसनावली के पास चेकिंग शुरू की गई। इसी दौरान एक बाइक पर सवार जुबैर और उसका साथी पुलिस को दिखाई दिए। पुलिस ने रुकने का इशारा किया, लेकिन दोनों नहीं रुके और फायरिंग करते हुए मेरठ की ओर भागने लगे। पुलिस ने करीब 15 किलोमीटर तक उनका पीछा किया और कंट्रोल रूम को अलर्ट किया।


पुलिस को देख भागने लगा जुबैर, की फायरिंग, जवाबी कार्रवाई में लगी गोली

भागते हुए बदमाश सैल्टन बंबा रोड तक पहुंचे, जहां थाना गुलावठी की पुलिस ने आगे से घेराबंदी कर ली। पीछे से पीछा कर रही टीम भी मौके पर पहुंच गई। दोनों ओर से घिरे बदमाशों को आत्मसमर्पण के लिए कहा गया, लेकिन उन्होंने अंधाधुंध फायरिंग शुरू कर दी। इस दौरान एक पुलिसकर्मी के हाथ में गोली लग गई। जवाबी कार्रवाई में जुबैर को गोली लगी और वह मौके पर ही गिर पड़ा, जबकि उसका साथी घने कोहरे का फायदा उठाकर फरार हो गया। घायल पुलिसकर्मी और जुबैर को जिला अस्पताल ले जाया गया, जहां डॉक्टरों ने जुबैर को मृत घोषित कर दिया।


यूपी से लेकर उत्तराखंड तक था जुबैर का आतंक, 60 से अधिक दर्ज थे मुकदमे

जुबैर पर यूपी और उत्तराखंड के कई थानों में लूट, चोरी और डकैती के करीब 60 मुकदमे दर्ज थे। दो महीने पहले ही उस पर 50 हजार रुपए का इनाम घोषित किया गया था। एसएसपी दिनेश सिंह के मुताबिक, 2 नवंबर को उसने एक व्यक्ति से मोबाइल, बाइक और नकदी लूटी थी, जबकि 7 अक्टूबर को गुलावठी क्षेत्र से 18 बकरे चोरी करने की वारदात में भी वह शामिल था। एनकाउंटर की सूचना मिलते ही उसकी पत्नी बानो जिला अस्पताल पहुंची और शव देखकर रोते हुए अपने बच्चों के भविष्य को लेकर बिलखने लगी।


एक लाख का इनामी हिस्ट्रीशीटर था सिराज, बड़ी वारदात की फिराक में था

दूसरी मुठभेड़ सहारनपुर के गंगोह क्षेत्र में सुबह करीब 5 बजे हुई। यूपी एसटीएफ को सूचना मिली थी कि एक लाख का इनामी हिस्ट्रीशीटर सिराज किसी बड़ी वारदात को अंजाम देने की तैयारी में है। एसटीएफ ने इलाके में घेराबंदी कर चेकिंग शुरू की। इसी दौरान संदिग्ध बाइक सवार को रुकने का इशारा किया गया, लेकिन उसने फायरिंग शुरू कर दी। जवाबी कार्रवाई में गोली लगने से सिराज गंभीर रूप से घायल हो गया। उसे अस्पताल ले जाया गया, जहां डॉक्टरों ने उसे मृत घोषित कर दिया।


सिराज पर दर्ज थे 30 से अधिक मुकदमे, मुख्तार गैंग का सदस्य था आरोपी

सिराज सुल्तानपुर का रहने वाला था और उस पर हत्या, लूट व डकैती समेत करीब 30 मुकदमे दर्ज थे। वह माफिया मुख्तार अंसारी के डी-68 गैंग का सदस्य था। 8 अगस्त 2023 को उसने सुल्तानपुर में सरेआम वकील आजाद अहमद की गोली मारकर हत्या कर दी थी, जिसके बाद से वह फरार चल रहा था। नौ महीने पहले उसकी 4.66 करोड़ रुपए की संपत्ति भी जब्त की जा चुकी थी। इन दोनों एनकाउंटर के बाद प्रदेश में पुलिस की कार्रवाई को लेकर चर्चा तेज हो गई है।


यह भी पढ़ें- सुबह-सुबह बड़ी आतंकी साजिश का खुलासा, नए साल पर ये थी प्लानिंग, पूरा मामला जान दंग रह जाएंगे आप!

advertisement image