Curated By:
Shiv Vishwakarma |
Hindi Now Uttar Pradesh • 21 Dec 2025, 11:05 am
पाकिस्तान एक बार फिर नए साल के मौके पर पंजाब में दहशत फैलाने की साजिश रच रहा है। खुफिया एजेंसियों से मिले इनपुट के मुताबिक, पंजाब के रास्ते आतंकियों की घुसपैठ कराने की तैयारी की जा चुकी है। इसके लिए सीमा से सटे इलाकों में मौजूद स्लीपर सेल को सक्रिय कर दिया गया है, ताकि आतंकियों को स्थानीय स्तर पर मदद मिल सके। खुफिया सूचनाओं के आधार पर पंजाब पुलिस ने गंदला लाहड़ी क्षेत्र से आतंकी गतिविधियों में संदिग्ध भूमिका निभाने वाले बिल्लू गुज्जर को हिरासत में लिया है। वहीं, दूसरा संदिग्ध नजाकत हुसैन फिलहाल फरार है, जिसकी तलाश में पुलिस और सुरक्षा एजेंसियां लगातार दबिश दे रही हैं। एसएसपी दलजिंदर सिंह ने बताया कि बिल्लू गुज्जर को संदिग्ध गतिविधियों में शामिल होने के आरोप में हिरासत में लिया गया है और उससे पूछताछ जारी है। अन्य पहलुओं की भी गहन जांच की जा रही है।
एसएसपी ने खुलासा किया कि पाकिस्तान में बैठे आतंकी संगठन एक बार फिर पठानकोट में बड़े हमले की योजना बना रहे हैं। खुफिया एजेंसियों के अनुसार कुछ आतंकी जम्मू-कश्मीर और पठानकोट क्षेत्र में घुसपैठ करने की फिराक में हैं। इनका मकसद पठानकोट एयरबेस, रेलवे स्टेशन और अन्य महत्वपूर्ण सैन्य व नागरिक ठिकानों को निशाना बनाना है। इस साजिश का मास्टरमाइंड पाकिस्तानी नागरिक मुजफ्फर अहमद बताया जा रहा है, जो सीमापार से आतंकी नेटवर्क को संचालित कर रहा है। एजेंसियों को यह इनपुट भी मिला है कि यह संभावित हमला नए साल की पूर्व संध्या, यानी 25 से 31 दिसंबर के बीच अंजाम दिया जा सकता है। आतंकियों ने आपसी संपर्क के लिए वर्चुअल नंबरों का इस्तेमाल किया है, जिससे उनकी पहचान और लोकेशन ट्रेस करना चुनौतीपूर्ण हो रहा है।
दो दिन पहले भारत में आतंकियों के घुसने की थी तैयारी
खुफिया एजेंसियों ने दो अहम जानकारियां साझा की हैं। पहली यह कि 17-18 दिसंबर की रात तीन आतंकी अपने स्थानीय मददगारों की सहायता से पठानकोट में घुसपैठ कर सकते थे। दूसरी सूचना में बताया गया है कि पठानकोट के एक धर्मशाला में कुछ स्लीपर सेल के सदस्य ठहरे हुए हैं, जो इलाके की रेकी कर रहे हैं। इन सूचनाओं के बाद सुरक्षा व्यवस्था को और कड़ा कर दिया गया है। पठानकोट जिले के संवेदनशील इलाकों जैसे डमटाल, ढांगू, भदरोया और मीलवां में पुलिस, सेना और विशेष कमांडो की तैनाती बढ़ा दी गई है। रात के समय गश्त तेज कर दी गई है और इंटरस्टेट नाकों पर सख्त जांच की जा रही है। प्रशासन का कहना है कि किसी भी संदिग्ध गतिविधि से निपटने के लिए सुरक्षा बल पूरी तरह अलर्ट मोड पर हैं।
साल 2016 में पठानकोट एयरबेस पर हुआ था आतंकी हमला
गौरतलब है कि इससे पहले 1 जनवरी 2016 को पठानकोट एयरबेस पर बड़ा आतंकी हमला हो चुका है। उसी अनुभव को ध्यान में रखते हुए इस बार सुरक्षा एजेंसियां कोई चूक नहीं छोड़ना चाहतीं और 24 घंटे चौकसी बरती जा रही है।
यह भी पढ़ें- बुलंदशहर गैंगरेप केस मामले में बहुत बड़ा फैसला, परिवार को बंधक बनाकर मां-बेटी के साथ हुई थी हैवानियत!