गाजियाबाद में गोलियों की तड़तड़ाहट, गूंज उठा पूरा इलाका, पुलिस ने जो किया, आप कहेंगे बढ़िया!

Curated By: editor1 | Hindi Now Uttar Pradesh • 21 Sep 2025, 03:16 pm
news-banner
यूपी के गाजियाबाद में एक बड़ा एनकाउंटर हुआ है। पुलिस ने अनिल दुजाना गैंग के 50 हजार के इनामी शातिर बदमाश को ढेर कर दिया है। आइये पूरे एनकाउंटर की कहानी जानते हैं।

गाजियाबाद क्राइम ब्रांच ने शनिवार शाम अनिल दुजाना गैंग के कुख्यात बदमाश बलराम ठाकुर को मुठभेड़ में ढेर कर दिया है। बलराम पर 50 हजार का इनाम था और हाल ही में उसने गाजियाबाद के कारोबारी और मदन स्वीट्स से 75 लाख रुपये की रंगदारी मांगी थी। पुलिस के मुताबिक बलराम वेव सिटी थाना क्षेत्र में अपने तीन साथियों के साथ कार से घूम रहा था। सूचना मिलते ही क्राइम ब्रांच और स्वाट टीम ने घेराबंदी की। इस दौरान बदमाशों ने पुलिस पर करीब 10 राउंड गोलियां चलाईं, जिससे तीन पुलिसकर्मी घायल हुए और पुलिस की गाड़ी पर पांच गोलियां लगीं। जवाबी कार्रवाई में बलराम मारा गया, जबकि उसके तीन साथी अंधेरे का फायदा उठाकर भाग निकले।


पुलिस को घटनास्थल से एक रिवॉल्वर, दो पिस्टल (एक विदेशी) और ढेरों कारतूस मिले। बदमाश दिल्ली नंबर की बलेनो कार से घूम रहे थे। पुलिस आयुक्त जे. रविंदर गौड़ ने बताया कि बलराम पर 34 मुकदमे दर्ज थे। तीन दिन पहले ही उसने कारोबारी ब्रह्मपाल यादव और अभिषेक गोयल को फोन कर 50 और 25 लाख रुपये की रंगदारी मांगी थी। धमकी दी थी कि पैसे नहीं देने पर उनके परिवार को गोली मार देगा। दोनों पीड़ितों की शिकायत पर पुलिस ने मोबाइल नंबर ट्रैक किया और बलराम तक पहुंच गई।


1997 से अपराध की दुनिया में बलराम, हत्या, अपहरण सबकुछ किया

बलराम का आपराधिक इतिहास लंबा रहा है। 1997 में अलीगढ़ के क्वार्सी में उसने पहली बार हत्याकांड को अंजाम दिया और जेल गया। इसी साल जेल से छूटने के बाद उसने बुलंदशहर में व्यापारी का अपहरण कर फिरौती वसूली। वह खुद को गैंगस्टर अनिल दुजाना का गुरु बताता था और पश्चिमी यूपी में सक्रिय था। पुलिस का कहना है कि फरार साथियों की तलाश में सर्च ऑपरेशन जारी है।




एसटीएफ ने 2023 में एनकाउंटर में दुजाना को मारा

गौरतलब है कि मई 2023 में यूपी एसटीएफ ने मेरठ में कुख्यात गैंगस्टर अनिल दुजाना को भी एनकाउंटर में मार गिराया था। दुजाना पर 18 हत्याओं समेत 62 से अधिक केस दर्ज थे और वह दिल्ली, राजस्थान व हरियाणा तक आतंक फैलाए हुए था। नोएडा और बुलंदशहर पुलिस ने उस पर इनाम भी घोषित किया था। उसकी स्कॉर्पियो से भारी मात्रा में हथियार बरामद हुए थे। पुलिस का दावा है कि बलराम और दुजाना जैसे अपराधियों के खात्मे से पश्चिमी यूपी में गैंगस्टर नेटवर्क को बड़ा झटका लगा है। हालांकि पुलिस अब भी फरार साथियों की तलाश और बाकी आपराधिक कड़ियों को जोड़ने में जुटी है।


यह भी पढ़ें- गर्लफ्रेंड को मार शूटकेश में भरी बॉडी, फिर लाश के साथ किया ऐसा काम, पूरा मामला जान दंग रह जाएंगे आप!

advertisement image