फेल हो गई चालबाजी! पुलिस पर फायरिंग कर भाग रहा था बदमाश, फिर जो हुआ..

Curated By: editor1 | Hindi Now Uttar Pradesh • 04 Jul 2025, 01:39 pm
news-banner
मुठभेड़ में 25 हजार का इनामी बदमाश गिरफ्तार, आरोपी को पकड़े हुए पुलिस की तस्वीर

महोबा जिले में अपराधियों के खिलाफ चलाए जा रहे अभियान में पुलिस को बड़ी सफलता मिली है। यहां कबरई थाना क्षेत्र में पुलिस ने 25 हजार रुपये के इनामी बदमाश आशाराम उर्फ अस्सु को पुलिस ने मुठभेड़ के दौरान गिरफ्तार किया है। उसके पैर में गोली लगी है। बताया जा रहा है कि आरोपी ने भागने की कोशिश में पुलिस पर फायरिंग की थी। अपने बचाव और जवाबी कार्रवाई में पुलिस ने उसे लंगड़ा कर दिया। उसके पैर में गोली लगने के बाद पुलिस ने उसे घायल अवस्था में दबोच लिया। इसके बाद इलाज के लिए उसे जिला अस्पताल में भर्ती कराया है।


पुलिस को मुखबिर से सूचना मिली थी कि इनामी बदमाश आशाराम धरौन गांव के पास देखा गया है। सूचना मिलते ही कबरई थाना प्रभारी सत्येंद्र सिंह और स्वाट टीम प्रभारी शिवप्रताप सिंह ने अपनी टीम के साथ इलाके की घेराबंदी कर दी। पुलिस को देखते ही बदमाश बाइक से भागने लगा, लेकिन कुछ दूर जाकर बाइक असंतुलित होकर गिर गई। इसके बाद वह पुलिया में छिप गया और पुलिस पर फायरिंग करने लगा। पुलिस ने भी जवाबी कार्रवाई की, जिसमें वह घायल हो गया।


दर्जनभर मुकदमे दर्ज, लंबे समय से फरार

सीओ सिटी दीपक दुबे ने बताया कि बदमाश महोबा के हमीरपुर चुंगी न्यू सिटी का रहने वाला है और उस पर गैंगस्टर एक्ट, गुंडा एक्ट, एनडीपीएस एक्ट और आर्म्स एक्ट के तहत कुल 13 मुकदमे दर्ज हैं। वह लंबे समय से फरार चल रहा था और पुलिस उसकी तलाश कर रही थी। उसकी गिरफ्तारी पर 25 हजार रुपये का इनाम घोषित किया गया था, जिसके बाद अब उसे गिरफ्तार करने में सफलता मिली है।


तमंचा, कारतूस और चोरी की बाइक बरामद

पुलिस ने मुठभेड़ के बाद आरोपी के पास से एक 315 बोर का तमंचा, कारतूस, कुछ नकदी और एक चोरी की बाइक बरामद की है। घायल अवस्था में उसे जिला अस्पताल में भर्ती कराया गया है, जहां उसका इलाज चल रहा है। पुलिस उससे पूछताछ कर रही है, ताकि उसके अन्य साथियों और आपराधिक नेटवर्क की जानकारी जुटाई जा सके। इस सफल कार्रवाई के लिए पुलिस अधीक्षक प्रबल प्रताप सिंह ने टीम की सराहना की है। पुलिस अब इस मामले में आगे की कानूनी कार्रवाई में जुटी हुई है।

यह भी पढ़ें- पुलिस का नया कारनामा! रेप पीड़िता को... मामला जानकर दंग रह जाएंगे आप

advertisement image