Curated By:
editor1 |
Hindi Now Uttar Pradesh • 03 Jul 2025, 06:37 pm
पुलिस ने कर दिया कांड! रेप पीड़िता को भेजा जेल..
मुरादाबाद की बिलारी कोतवाली पुलिस का हालिया गुडवर्क अब विवादों में घिर गया है। पुलिस ने प्रेस नोट जारी कर एक महिला समेत तीन आरोपियों को 1200 ग्राम चरस के साथ गिरफ्तार करने का दावा किया है, लेकिन सोशल मीडिया पर वायरल एक वीडियो ने इस कार्रवाई पर कई सवाल खड़े कर दिए हैं। पुलिस ने जिन तीन आरोपियों को नशीले पदार्थों की तस्करी के आरोप में गिरफ्तार किया है, उनमें छाया नाम की एक महिला भी शामिल है। गिरफ्तारी से कुछ घंटे पहले छाया का एक वीडियो वायरल हुआ था। इसमें उसने दो युवकों ललित और चांद पर गैंगरेप का गंभीर आरोप लगाया था।
छाया ने बताया कि दोनों युवक उसे बिलारी तक छोड़ने के बहाने कार में ले गए और नशा देकर उसके साथ दुष्कर्म किया। सोशल मीडिया पर वायरल एक अन्य वीडियो में यह भी देखा गया कि ललित और चांद महिला को बेहोशी की हालत में शॉपिंग कॉम्पलेक्स के बाहर से उठाकर कार में डालते हैं। अब पुलिस ने उसी महिला और दोनों आरोपियों को ड्रग तस्करी में गिरफ्तार दिखाया है। एसएसपी मुरादाबाद सतपाल अंतिल का कहना है कि तीनों नशीले पदार्थों की तस्करी में लिप्त थे और चेकिंग के दौरान पकड़े गए। वायरल वीडियो की जांच की जा रही है।
दो नाबालिग बहनों से साथ रेप की कोशिश
जालौन के कोंच कोतवाली क्षेत्र के जयप्रकाश नगर में दो नाबालिग बहनों के साथ रेप की कोशिश का सनसनीखेज मामला सामने आया है। जान बचाने के लिए एक किशोरी ने छत से कूदकर आत्महत्या की कोशिश की, जिसका वीडियो सीसीटीवी कैमरे में कैद हो गया। गंभीर रूप से घायल किशोरी को जिला अस्पताल रेफर किया गया है। पीड़िता के परिजनों ने मोहल्ले के ही दो युवकों पर लगातार परेशान करने और प्रताड़ना का आरोप लगाया है। सूचना मिलते ही पुलिस मौके पर पहुंची और दोनों आरोपियों को हिरासत में लेकर पूछताछ शुरू कर दी है। मामले को लेकर क्षेत्र में तनाव का माहौल है। सीओ कोंच परमेश्वर प्रसाद ने मामले की जांच की पुष्टि की है।
अवैध रूप से खुलेआम बिक रहा पेट्रोल
जालौन के नदीगांव थाना क्षेत्र के ग्राम शिवनी बुजुर्ग में परचून की दुकान से अवैध रूप से पेट्रोल बेचा जा रहा है। दुकानदार ऊंचे दामों पर खुलेआम पेट्रोल बेच रहा है। इस अवैध बिक्री का वीडियो सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रहा है, जिससे प्रशासनिक लापरवाही पर सवाल उठ रहे हैं। हालांकि Now उत्तर प्रदेश इस वायरल वीडियो की पुष्टि नहीं करता है।
यह भी पढ़ें- तीन मर्दों से संबंध, सास बन रही थी रोड़ा, फिर बहू ने जो किया..