Curated By:
editor1 |
Hindi Now Uttar Pradesh • 19 Sep 2025, 06:25 pm
लोकसभा में नेता प्रतिपक्ष राहुल गांधी ने आज वोट चोरी के मामले ने दोबारा प्रेस कॉन्फ्रेंस की । इस दौरान उन्होंने मीडिया के सामने अपने दावों को लेकर प्रेजेंटेशन दिया। राहुल ने अलग-अलग राज्यों के अलग-अलग लोगों के वोट चोरी के आंकड़े पेश किए। राहुल ने अपने प्रेजेंटेशन के दौरान मीडिया के सामने एक मोबाइल नंबर पेश किया और दावा किया कि ये जिसका नंबर है, वो महाराष्ट्र के रहने वाले हैं उनका वोट चोरी हो गया है।
दावे की सच्चाई जानने के लिए हमने नंबर डायल किया तो ये नंबर प्रयागराज की मेजा तहसील के भृंगारी के रहने वाले अंजनी कुमार मिश्रा का निकला। हमने अंजनी से पूरे दावे को लेकर बात की। अंजनी ने बताया कि राहुल गांधी का दावा फर्जी है। वो न तो महाराष्ट्र के वोटर हैं और न उनका वोट चोरी हुआ है। वो इस नंबर के फर्स्ट ओनर हैं। पिछले 15 सालों से ये नंबर उनके पास है। वो यूपी के प्रयागराज के वोटर है। राहुल गांधी ने जब से उनका नंबर डिस्प्ले किया उनके पास सैकड़ों कॉल आ चुकी हैं, जिससे वो बेहद परेशान है। राहुल गांधी ने तो हाइड्रोजन बम उनके सर पर फोड़ दिया है। अंजनी कुमार मिश्रा ने कहा कि वो राहुल गांधी के शिकायत करेंगे।
चुनाव का चौकीदार जागता रहा, चोरी देखता रहा
राहुल गांधी ने चुनाव आयोग पर गंभीर आरोप लगाए। उन्होंने कहा- "चुनाव का चौकीदार जागता रहा, चोरी देखता रहा और चोरों को बचाता रहा।" राहुल ने सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म X पर एक वीडियो क्लिप साझा करते हुए लिखा- "सुबह 4 बजे उठो, 36 सेकेंड में 2 वोटर मिटाओ, फिर सो जाओ, ऐसे भी हुई वोट चोरी!"
पहले भी वोट चोरी का आरोप लगा चुके हैं राहुल
इससे पहले गुरुवार को राहुल गांधी ने दिल्ली में प्रेस कॉन्फ्रेंस कर सीधे मुख्य चुनाव आयुक्त पर निशाना साधा। उन्होंने कहा कि वोट चोरी और मतदाता सूचियों से नाम हटाने की कोशिश चुनाव आयोग के संरक्षण में हो रही है। आरोपों को मजबूत करने के लिए उन्होंने कर्नाटक के आलंद विधानसभा क्षेत्र से उन वोटरों को भी पेश किया, जिनके नाम सूचियों से हटाए जाने की कोशिश की गई थी। राहुल ने इसे लोकतंत्र पर हमला बताया और पारदर्शी चुनाव की मांग की।
यह भी पढ़ें- अपर्णा यादव को बड़ा झटका, मां के खिलाफ मुकदमा दर्ज, जानें पूरा मामला