यूपी के 44 जिलों में अलर्ट! घर से निकलने से पहले जान लें मौसम

Curated By: editor1 | Hindi Now Uttar Pradesh • 05 Jul 2025, 02:52 pm
news-banner
बारिश की तस्वीर

उत्तर प्रदेश में मानसून ने रफ्तार पकड़ ली है और नदियों का जलस्तर तेजी से बढ़ रहा है। वाराणसी में गंगा का जलस्तर चार दिनों में करीब 15 फीट बढ़कर 62.63 मीटर पर पहुंच गया है, जो खतरे के निशान से महज 8.63 मीटर कम है। महाश्मशान मणिकर्णिका घाट का अधिकांश हिस्सा डूब चुका है और अब अंतिम संस्कार घाट की छत पर किया जा रहा है। अस्सी से राजघाट तक 100 से अधिक छोटे मंदिरों में गंगा का पानी प्रवेश कर चुका है। हरिश्चंद्र घाट पर भी शवदाह अब सीढ़ियों पर हो रहा है।


कानपुर में बढ़ा गंगा का जलस्तर
कानपुर में शुक्रवार रात और शनिवार सुबह फिर तेज बारिश हुई, जिससे सड़कों पर जलभराव हो गया। गंगा का जलस्तर बढ़ने के कारण बैराज के सभी 30 गेट खोल दिए गए हैं और अटल घाट की सीढ़ियां डूब चुकी हैं। सिंचाई विभाग ने बताया कि गुरुवार को बैराज से 62,153 क्यूसेक पानी छोड़ा गया था। इससे शुक्लागंज की तरफ जलस्तर और बढ़ गया है। शनिवार सुबह करीब 30 मिनट फिर तेज बारिश हुई। गोंडा में घाघरा नदी का जलस्तर खतरे के निशान के बेहद करीब पहुंच गया है। पिछले 24 घंटों में इसमें 4,55,963 क्यूसेक पानी छोड़ा गया है। इससे अब नदी खतरे के निशान से सिर्फ 1.05 मीटर नीचे बह रही है। गाजीपुर में दोपहर एक बजे से झमाझम बारिश हो रही है, जिससे कई सड़कों पर जलभराव हो गया है।


गाजियाबाद-अयोध्या में हल्की बारिश का अलर्ट
गाजियाबाद में हल्की बारिश और बादलों का डेरा बना हुआ है। रात को हल्की बारिश के बाद दिन में अधिकतम तापमान 35 डिग्री सेल्सियस तक पहुंच सकता है। मौसम विभाग ने अगले दो दिन हल्की बारिश की संभावना जताई है। अयोध्या में सरयू नदी का जलस्तर 91.29 मीटर पर दर्ज किया गया। यह चेतावनी स्तर से नीचे है। इसलिए फिलहाल बाढ़ का कोई खतरा नहीं है। हालांकि अगले तीन दिन तक बादल छाए रहने और हल्की बारिश की संभावना है।


13 जिलों में भारी बारिश का अलर्ट

बांदा, चित्रकूट, कौशाम्बी, प्रयागराज, सोनभद्र, मिर्जापुर, चंदौली, वाराणसी, संत रविदास नगर, गाजीपुर, कुशीनगर, महाराजगंज, सिद्धार्थ नगर एवं आसपास के इलाकों में भारी वर्षा की संभावना जताई है।


31 जिलों में हल्की बारिश और गरज-चमक होने की संभावना

बांदा, चित्रकूट, प्रतापगढ़, चंदौली, वाराणसी, भदोही, जौनपुर, गाजीपुर, आजमगढ़, मऊ, बलिया, कानपुर देहात, कानपुर नगर, रायबरेली, अमेठी, सुल्तानपुर, सहारनपुर, शामली, मुजफ्फरनगर, मथुरा, आगरा, फिरोजाबाद, इटावा, औरैया, बिजनौर, अमरोहा, मुरादाबाद, रामपुर, बरेली, पीलीभीत, शाहजहांपुर, संभल, बदायूं, जालौन, हमीरपुर, महोबा, झांसी, ललितपुर व आसपास के इलाकों में।

बिजली गिरने से दो की मौत

बांदा में शुक्रवार शाम को बिजली गिरने से दो लोगों की मौत हो गई। भदहेदु गांव में 25 वर्षीय युवक कबीरा खेत की रखवाली कर रहा था। तभी उस पर बिजली गिर गई। दूसरी घटना कुचेंदु गांव की है। जहां माया नाम की महिला घर के बाहर काम कर रही थी और बिजली गिरने से उसकी भी मौत हो गई।


यह भी पढ़ें- हिमाचल में आसमानी तबाही, 16 की मौत, 55 लापता लोगों की तलाश जारी..

advertisement image