राजाभैया की पत्नी भानवी कुमारी को जान का खतरा? पीएम मोदी-सीएम योगी को पत्र लिखकर लगाई सुरक्षा की गुहार!

Curated By: editor1 | Hindi Now Uttar Pradesh • 19 Sep 2025, 07:54 pm
news-banner
प्रतापगढ़ के कुंडा विधायक राजा भैया की पत्नी ने उन पर गंभीर आरोप लगाए हैं। उन्होंने इस मामले में राजा भैया के चचेरे भाई अक्षय प्रताप को भी घसीटा है और खुद को जान का खतरा बताया है। आइये पूरा मामला जानते हैं।

जनसत्ता दल के राष्ट्रीय अध्यक्ष और कुंडा विधायक रघुराज प्रताप सिंह उर्फ राजा भैया की पत्नी भानवी सिंह ने अपनी जान को खतरा बताया है। उन्होंने राजा भैया समेत उनके चचेरे भाई व एमएलसी अक्षय प्रताप सिंह उर्फ गोपालजी पर गंभीर आरोप लगाए हैं। इसको लेकर उन्होंने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी, गृहमंत्री अमित शाह और मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ को पत्र भेजकर अपनी और बच्चों की सुरक्षा की गुहार लगाई है। इसके साथ ही उन्होंने एक ऑडियो जारी किया और सोशल मीडिया पर भी अपनी बात रखी है। उनका कहना है कि वह चुप रहकर परिवार की इज्जत बचाने की कोशिश करती रहीं, लेकिन एमएलसी अक्षय प्रताप सिंह उर्फ गोपालजी के हालिया बयानों ने उन्हें बोलने पर मजबूर कर दिया है।


भानवी का आरोप है कि अक्षय प्रताप सिंह ने मीडिया इंटरव्यू में उनके बारे में झूठ फैलाया और उन्हें “पागल” तक कहा है। यह बात उनके लिए असहनीय रही और उन्होंने सबके सामने खुले मंच पर सच बोलने का निर्णय लिया। अपने पत्र में भानवी ने कहा कि उन्होंने लंबे समय तक अन्याय और उत्पीड़न सहा है, लेकिन अब वह चाहती हैं कि पूरे मामले की निष्पक्ष जांच हो। उन्होंने केंद्र और राज्य सरकार से अपील की है कि नई अपराध न्याय संहिता के तहत वैज्ञानिक तरीकों से फोरेंसिक जांच कराई जाए। उनका कहना है कि अगर योगी सरकार की पुलिस पर भरोसा नहीं है तो पूरे मामले की सीबीआई जांच कराई जाए। उन्होंने चुनौती दी कि अक्षय प्रताप सच में निर्दोष हैं तो उन्हें स्वयं सीबीआई जांच की मांग करनी चाहिए।


भानवी बोलीं- उनके साथ कोई अप्रिय घटना हो सकती है

भानवी ने यह भी आरोप लगाया कि अक्षय प्रताप उनके दिल्ली स्थित आवास की जानकारी सार्वजनिक कर रहे हैं। उन्हें आशंका है कि इसके जरिए वह अपने गुर्गों को भेजकर उनके और उनकी बेटियों के खिलाफ किसी आपराधिक घटना को अंजाम दिलवा सकते हैं। इसी कारण उन्होंने प्रधानमंत्री और मुख्यमंत्री से सख्त सुरक्षा की मांग की है। भानवी का कहना है कि उनके पास ऐसे सबूत हैं जो अक्षय प्रताप और उनके करीबी लोगों की आपराधिक प्रवृत्ति और चरित्र को उजागर करेंगे। उन्होंने आरोप लगाया कि उन्हें बार-बार अपमानित किया गया, मारा-पीटा गया और यहां तक कि घर से जबरन बाहर भी निकाला गया।


अक्षय और आशिका का रिश्ता अवैध, करते हैं गैरकानूनी काम

भानवी ने कहा कि अगर मामले की निष्पक्ष जांच होती है तो न सिर्फ अक्षय प्रताप बल्कि आशिका सिंह का भी हर सच सामने आ जाएगा। क्योंकि वह भी अवैध गतिविधियों का किरदार हैं। उन्होंने दावा किया कि अक्षय और आशिका का रिश्ता सिर्फ सिर्फ अवैध नहीं, बल्कि अवैध हथियारों और अन्य गैरकानूनी कामों में भी उनका संबंध है। भानवी ने कहा कि अब चुप्पी साधे रखना अपराधियों को ताकत दे रहा था, इसलिए उन्होंने सार्वजनिक रूप से बोलने का फैसला लिया। न्याय के लिए उनकी एक ही मांग है कि पूरे मामले की निष्पक्ष और पारदर्शी जांच हो।


यह भी पढ़ें- राहुल ने प्रेस कॉन्फ्रेंस में जिसका नंबर पेश किया, उसके पास जा रहीं सैकड़ों कॉल्स, परेशान होकर बोला शिकायत करूंगा

advertisement image