जानवर की खालों से भरा ट्रक, हिंदू संगठनों को लगी भनक, हो गया बवाल, अभी जान लें पूरा मामला!

Curated By: shivnowup | Hindi Now Uttar Pradesh • 17 Jan 2026, 05:02 pm
news-banner

रामपुर के मिलक क्षेत्र में नेशनल हाईवे पर जानवर की खालों से भरा ट्रक पकड़े जाने के बाद तनाव फैल गया। हिंदू संगठनों के हंगामे से घंटों जाम लगा रहा। पुलिस ने ट्रक कब्जे में लेकर जांच शुरू कर दी है।

रामपुर जिले के मिलक क्षेत्र में शुक्रवार को नेशनल हाईवे उस वक्त तनाव का केंद्र बन गया, जब जानवर की खालों से भरा एक ट्रक पकड़े जाने की सूचना पर हिंदू संगठनों के कार्यकर्ता मौके पर पहुंच गए। ग्राम लोहा के पास ट्रक को घेरकर जमकर नारेबाजी की गई, जिससे कुछ ही देर में हाईवे पर अफरातफरी मच गई। अचानक हुए इस घटनाक्रम से राहगीरों और वाहन चालकों में हड़कंप मच गया। देखते ही देखते हाईवे के दोनों ओर वाहनों की लंबी कतार लग गई और यातायात पूरी तरह प्रभावित हो गया।


ट्रक चालक के फरार होने से बढ़ा आक्रोश
प्रत्यक्षदर्शियों के अनुसार, जिस ट्रक को रोका गया था, उसमें भारी मात्रा में खालें लदी हुई थीं। आरोप है कि इन्हें प्रतिबंधित तरीके से ले जाया जा रहा था। हंगामे के बीच ट्रक चालक मौके का फायदा उठाकर फरार हो गया। चालक के भाग जाने की खबर फैलते ही प्रदर्शन कर रहे लोगों का आक्रोश और भड़क गया। कार्यकर्ताओं ने ट्रक को मौके से हटाने नहीं दिया और सख्त कार्रवाई की मांग पर अड़ गए। उनका कहना था कि जब तक मामले में स्पष्ट कार्रवाई नहीं होती, तब तक ट्रक को आगे नहीं जाने दिया जाएगा। इसी बीच हाईवे पर जाम और गहरा गया, जिससे आम लोगों को भारी परेशानी का सामना करना पड़ा।


पुलिस और ASP मौके पर, स्थिति काबू में लाई गई
स्थिति की गंभीरता को देखते हुए मिलक पुलिस के साथ अपर पुलिस अधीक्षक (ASP) अनुराग सिंह मौके पर पहुंचे। उन्होंने प्रदर्शन कर रहे कार्यकर्ताओं से बातचीत कर उन्हें शांत कराने की कोशिश की। काफी समझाइश के बाद भी माहौल पूरी तरह शांत होने में समय लगा। इस दौरान पुलिस को मजबूरी में यातायात वन साइड कराना पड़ा, ताकि जाम की स्थिति कुछ हद तक नियंत्रित की जा सके। घंटों की मशक्कत के बाद धीरे-धीरे यातायात सामान्य हो पाया, लेकिन तब तक हाईवे पर लंबी दूरी तक वाहनों की लाइन लग चुकी थी।


दस्तावेजों की जांच, चालक की तलाश जारी
पुलिस ने खालों से भरे ट्रक को अपने कब्जे में लेकर जांच शुरू कर दी है। अधिकारियों के अनुसार, ट्रक में लदी खालों के परिवहन से जुड़े सभी दस्तावेजों की बारीकी से जांच की जा रही है। यह भी पता लगाया जा रहा है कि खालें कहां से लाई जा रही थीं और इन्हें कहां ले जाया जा रहा था। फरार ट्रक चालक की तलाश के लिए टीमें लगाई गई हैं। पुलिस का कहना है कि जांच पूरी होने के बाद ही स्थिति स्पष्ट हो पाएगी। फिलहाल किसी भी तरह की अप्रिय स्थिति से निपटने के लिए मौके पर पुलिस बल तैनात कर दिया गया है और पूरे घटनाक्रम पर नजर रखी जा रही है।


यह भी पढ़ें- यूपी में बवाल! गांव वालों के साथ पुलिस की झड़प, जमकर हुई धक्कामुक्की, फिर पुलिस को आया गुस्सा, जानें पूरा मामला

advertisement image