Curated By:
editor1 |
Hindi Now Uttar Pradesh • 03 Aug 2025, 01:27 pm
गोंडा में रविवार सुबह एक बड़ा सड़क हादसा सामने आया है। यहां श्रद्धालुओं से भरी बोलेरो कार पृथ्वीनाथ मंदिर जाते समय पलट गई। इस हादसे में कार सवार 11 श्रद्धालुओं की मौके पर ही मौत हो गई। बोलेरो में कुल 15 लोग सवार थे, जो गोंडा जिले के मोतीगंज थाना क्षेत्र के सीहागांव निवासी प्रह्लाद गुप्ता के परिजन और मित्र बताए जा रहे हैं। सभी लोग पृथ्वीनाथ मंदिर में दर्शन के लिए निकले थे। उनकी कार पारासराय-अलावल-देवरिया मार्ग पर स्थित रेहरा गांव के पास सरयू नहर पुल से गुजर रही थी। तभी अचानक बोलेरो अनियंत्रित हो गई और नहर में जा गिरी। हादसे के बाद मौके पर अफरा-तफरी मच गई। स्थानीय लोगों की सूचना पर पुलिस और प्रशासनिक अधिकारी मौके पर पहुंचे। इसके बाद उन्होंने राहत व बचाव कार्य शुरू किया।
थानाध्यक्ष इटियाथोक केजी राव ने बताया कि नहर से अब तक 11 शव बरामद किए जा चुके हैं। चार लोगों को सुरक्षित बाहर निकाल लिया गया है। मृतकों की पहचान बीना, काजल, महक, दुर्गेश, नंदिनी, अंकित, शुभ, संजू वर्मा, अंजू, अनसुइया और सौम्या के रूप में हुई है। वहीं बोलेरो चालक सीतासरन के अलावा रामलखन, पिंकी कसौधन और अभिषेक सुरक्षित बचे हैं। घटनास्थल पर मौजूद अधिकारियों और रेस्क्यू टीम के मुचाबिक बोलेरो में एक और व्यक्ति के सवार होने की आशंका जताई जा रही है। दुर्घटना में बची एक बच्ची ने बताया कि कुल 16 लोग वाहन में सवार थे। इस आधार पर एनडीआरएफ की टीम नहर में एक और व्यक्ति की तलाश कर रही है।
घटना की गंभीरता को देखते हुए देवीपाटन मंडल के आयुक्त शशिभूषण लाल सुशील और आईजी अमित पाठक मौके पर पहुंच गए हैं। साथ ही पुलिस अधीक्षक विनीत जायसवाल भी घटनास्थल पर मौजूद हैं और स्थिति की निगरानी कर रहे हैं। उधर प्रभारी जिलाधिकारी अंकिता जैन ने बाबू ईश्वरशरण चिकित्सालय में घायलों के इलाज की व्यवस्था का जायजा लिया और अधिकारियों को आवश्यक दिशा-निर्देश दिए हैं। यह दर्दनाक हादसा श्रद्धालुओं की आस्था की यात्रा को मातम में बदल गया। प्रशासन की ओर से राहत और बचाव कार्य जारी है और मृतकों के शवों को पोस्टमार्टम के लिए भेजा गया है। घायलों का इलाज जारी है, वहीं पूरे जिले में शोक की लहर दौड़ गई है।
यह भी पढ़ें- प्रयागराज में खतरे की घंटी, लाल निशान के पार गंगा-यमुना का पानी, 2013 की तबाही याद कर दहशत में लोग!