Curated By:
editor1 |
Hindi Now Uttar Pradesh • 17 Sep 2025, 12:48 pm
कर्नाटक के विजयपुरा जिले में मंगलवार को एक बार फिर बैंक में बहुत बड़ी डकैती की घटना सामने आई है। यहां चडचाना कस्बे में स्थित भारतीय स्टेट बैंक की शाखा को नकाबपोश बदमाशों ने निशाना बनाया। पुलिस अधीक्षक लक्ष्मण निंबर्गी ने बताया कि लुटेरों ने बैंक मैनेजर, कैशियर और अन्य कर्मचारियों को बंधक बनाकर वारदात को अंजाम दिया। बदमाश सेना की वर्दी में बैंक में घुसे थे और उनके पास देसी पिस्टल व अन्य खतरनाक हथियार थे। हथियारों के दम पर उन्होंने बैंक अधिकारियों और कर्मचारियों को बंधक बना लिया। उन्होंने सभी के हाथ-पैर बांध दिए और बैंक से एक करोड़ नकदी समेत सोने के लगभग 20 करोड़ रुपये कीमत के आभूषण लूटकर फरार हो गए। घटना की गंभीरता को देखते हुए एसपी लक्ष्मण निंबर्गी स्वयं मौके पर पहुंचे और पूरी स्थिति का जायजा लिया है।
वारदात की सूचना मिलते ही पुलिस की डॉग स्क्वॉड और फिंगरप्रिंट टीम को मौके पर बुलाया गया। जांच टीम ने बैंक परिसर की तलाशी ली और वहां लगे सीसीटीवी फुटेज खंगाले। पुलिस ने बैंक कर्मचारियों से भी पूछताछ कर जानकारी जुटाई। घटना की खबर फैलते ही बड़ी संख्या में स्थानीय लोग बैंक के बाहर जमा हो गए और दहशत का माहौल बन गया। घटनास्थल का निरीक्षण करने के बाद एसपी लक्ष्मण निंबर्गी ने बताया कि प्राथमिक जांच में पता चला है कि बदमाशों ने भारी मात्रा में नकदी और सोने के आभूषण लूटे हैं। हालांकि कितनी संपत्ति की लूट हुई है, इसका आकलन बैंक अधिकारियों और वरिष्ठ अधिकारियों की मौजूदगी में किया जा रहा है। फिलहाल जांच जारी है और पूरी जानकारी जल्द ही सामने आएगी।
लुटेरों की तलाश में पुलिस की कई टीमें एक्टिव
पुलिस का संदेह है कि नकाबपोश लुटेरे महाराष्ट्र की ओर भागे हैं। शुरुआती जांच में पता चला है कि वे हुलाजंती मार्ग से चडचाना कस्बे से फरार हुए होंगे। पुलिस ने बदमाशों की तलाश के लिए आसपास के जिलों में चौकसी बढ़ा दी है और फरार लुटेरों की तलाश में विशेष अभियान शुरू कर दिया गया है।
चार माह पहले केनरा बैंक में भी हो चुकी है बड़ी लूट
इससे पहले भी विजयपुरा जिले में इसी तरह की बड़ी बैंक डकैती हो चुकी है। बीते 23 से 25 मई 2025 की रात मनागुली गांव में स्थित केनरा बैंक के लॉकर से करीब 58.97 किलोग्राम सोने के आभूषण और 5,20,450 रुपये नकद लूट लिए गए थे, जिसकी अनुमानित कीमत 53.26 करोड़ रुपये बताई गई थी। उस मामले में पुलिस ने 15 आरोपियों को गिरफ्तार किया था। लगातार हो रही इन घटनाओं ने पुलिस-प्रशासन की नींद उड़ा दी है। आम जनता भी दहशत में है और सुरक्षा इंतजामों पर सवाल खड़े हो रहे हैं। पुलिस अब इस वारदात की गुत्थी सुलझाने और अपराधियों को पकड़ने के लिए हरसंभव प्रयास कर रही है।
यह भी पढ़ें- 'जो रास्ते में आया समझो वो मर गया' गोल्डी बराड़ का नाम लेकर खुद को हीरो समझ रहा था युवक, फिर पुलिस ने जो किया, आप कहेंगे बढ़िया