Curated By:
editor1 |
Hindi Now Uttar Pradesh • 14 Sep 2025, 06:44 pm
औरेया पुलिस ने बिधूना क्षेत्र में 14 वर्षीय किशोरी के साथ हुए दुष्कर्म के मामले में 70 साल के बुजुर्ग आरोपी को शनिवार को गिरफ्तार कर जेल भेज दिया है। आरोपी का डीएनए सैंपल लिया गया है। उसे जांच के लिए झांसी की फॉरेंसिक लैब भेजा गया है। इसके साथ ही पीड़िता का भी मेडिकल परीक्षण कराया गया है। यह घटना लगभग चार महीने पुरानी है, हालांकि अब संज्ञान में आई है। पीड़िता के गर्भवती होने के बाद मामले का खुलासा हुआ है।
बताया जा रहा है कि चार महीने पहले जब पीड़िता खेत की ओर जा रही थी, उसी दौरान आरोपी विश्वंभर दयाल ने उसे प्रसाद देने के बहाने बुलाया। पीड़िता का आरोप है कि प्रसाद खाते ही वह अचेत हो गई और गिर गई। इसके बाद आरोपी ने उसके साथ दुष्कर्म किया। जब उसे होश आया तो आरोपी ने तमंचा दिखाकर जान से मारने की धमकी दी, ताकि वह किसी को कुछ न बताए। आरोपी ने नाबालिग से कहा कि अगर उसने किसी को घटना के बारे में बताया तो वह जिंदा नहीं बचेगी। इसी डर से पीड़िता ने किसी से इस बात का जिक्र नहीं किया। चार महीने बाद पीड़िता की मां ने उसका बढ़ा हुआ पेट देखकर पूछताछ की तो उसने आपबीती बताई। जिसके बाद आरोपी की करतूत सबके सामने आ गई।
पीड़िता ने पुलिस को भी यही बयान दिए हैं। कोतवाली प्रभारी मुकेश बाबू चौहान ने बताया कि पीड़िता की मां की शिकायत पर मामला दर्ज कर लिया गया है और आरोपी को गिरफ्तार कर लिया गया है। उन्होंने यह भी बताया कि आरोपी की डीएनए रिपोर्ट आने के बाद उसे भी केस में शामिल किया जाएगा। पुलिस का कहना है कि किशोरी के बयान सोमवार को न्यायालय में दर्ज किए जाएंगे, जिसके बाद आगे की कार्रवाई की जाएगी।
एक अन्य रिपोर्ट के मुताबिक 70 वर्षीय आरोपी किसान ने भी पूछताछ के दौरान चार महीने पहले की इस घटना की पुष्टि की है। पीड़िता की मां ने शुक्रवार को जब अपनी बेटी का बढ़ा हुआ पेट देखा, तो उससे पूछताछ की। बेटी ने जो बताया, उसे सुनकर मां हैरान रह गई और तुरंत बेटी को लेकर कोतवाली पहुंची। पुलिस ने बताया कि मां की शिकायत पर मामला दर्ज कर लिया गया है। पीड़िता का मेडिकल परीक्षण शनिवार को कराया गया, जिसमें उसके गर्भवती होने की पुष्टि हुई है।
यह भी पढ़ें- लड़की बनने के लिए छात्र ने काटा प्राइवेट पार्ट, खुद ही लगाया एनेस्थीसिया का इंजेक्शन, जानिए फिर क्या हुआ?