Curated By:
editor1 |
Hindi Now Uttar Pradesh • 29 Sep 2025, 02:08 pm
21 सितंबर को उन्नाव के शुक्लागंज कस्बे में हालात अचानक बिगड़ गए, जब कुछ लोगों ने 'I Love Mohammad' के समर्थन में जुलूस निकाला। इस जुलूस में शामिल कुछ युवकों ने 'सर तन से जुदा' जैसे भड़काऊ नारे लगा दिए। इसका वीडियो सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हुआ तो पुलिस हरकत में आ गई। फोर्स तुरंत मौके पर पहुंची और कुछ युवकों को हिरासत में ले लिया।
जैसे ही आसपास के लोगों को इसकी जानकारी हुई, मोहल्ले में तनाव बढ़ने लगा। बड़ी संख्या में लोग जुट गए और थाने का घेराव करने की तैयारी करने लगे। उनके हाथों में 'I Love Mohammad' लिखे पोस्टर थे। भीड़ जब आगे बढ़ी तो पुलिस ने उन्हें रोकने की कोशिश की। इसी बीच दोनों पक्षों में विवाद शुरू हो गया। मामला इतना बढ़ गया कि ईंट-पत्थर चलने लगे और कई लोगों ने पुलिसकर्मियों की वर्दी तक नोच डाली। स्थिति को काबू में लाने के लिए पुलिस को बल प्रयोग करना पड़ा और भीड़ को तितर-बितर करना पड़ा।
कुछ समय के लिए हालात इतने बिगड़ गए कि ऐसा लगा मानो शुक्लागंज हिंसा की आग में जल उठेगा। हालांकि प्रशासन की तत्परता और स्थानीय जिम्मेदार लोगों की सूझबूझ से बड़ा बवाल होने से टल गया। फिलहाल पुलिस उस दिन हुई घटना में शामिल लोगों की पहचान कर उन्हें पकड़ने में जुटी है। इस पूरे घटनाक्रम की पृष्ठभूमि कानपुर के सैय्यदनगर से जुड़ी है, जहां कुछ दिन पहले यानी 4 सितंबर को निकले जुलूस में कुछ लोगों ने हिंदू धार्मिक झंडों को फाड़ दिया था। इस घटना के बाद पुलिस ने केस दर्ज किया। इसके बाद ही 'I Love Mohammad' अभियान के नाम पर यूपी के अलग-अलग जिलों और फिर देशभर के कई राज्यों में प्रदर्शन शुरू हो गए। हर प्रदर्शन में यही पोस्टर और बैनर इस्तेमाल किए जाने लगे।
21 सितंबर को शुक्लागंज में निकले जुलूस में भी इन्हीं पोस्टरों का इस्तेमाल हुआ और माहौल भड़काऊ नारेबाजी की वजह से बिगड़ गया। पुलिस ने इस मामले में 8 नामजद और 30 अज्ञात लोगों के खिलाफ मुकदमा दर्ज किया है। प्रशासन का कहना है कि किसी भी हालत में कानून हाथ में लेने की अनुमति नहीं दी जाएगी।
इस घटना ने इलाके में तनाव का माहौल पैदा कर दिया है, लेकिन पुलिस और प्रशासन हालात पर पूरी तरह नजर रखे हुए हैं। लगातार गश्त और निगरानी बढ़ा दी गई है ताकि दोबारा किसी तरह की अशांति न फैल सके।
यह भी पढ़ें- पैरेंट्स मीटिंग में बुर्का कर दिया बैन, स्कूल मैनेजमेंट के खिलाफ पैरेंट्स ने काटा हंगामा