हिमाचल में दर्दनाक हादसा, खाई में गिरी बस, लाशों का लगा ढेर, पूरा मामला जान हिल जाऐंगे आप

Curated By: shivnowup | Hindi Now Uttar Pradesh • 09 Jan 2026, 05:10 pm
news-banner

हिमाचल प्रदेश के सिरमौर जिले में हरिपुरधार के पास कुपवी से शिमला जा रही निजी बस खाई में गिर गई। हादसे में 9 लोगों की मौत हो गई, कई घायल हैं। राहत-बचाव कार्य जारी है।

हिमाचल प्रदेश के सिरमौर जिले के हरिपुरधार क्षेत्र में शुक्रवार को एक दर्दनाक सड़क हादसा हो गया। कुपवी से शिमला जा रही एक निजी बस अचानक अनियंत्रित होकर सड़क से नीचे गहरी खाई में गिर गई। इस भीषण हादसे में अब तक करीब 9 लोगों की मौत की पुष्टि हुई है, जबकि कई यात्री गंभीर रूप से घायल बताए जा रहे हैं। हादसे के वक्त बस में 30 से 35 लोग सवार थे। घटना के बाद इलाके में चीख-पुकार मच गई और स्थानीय लोग राहत-बचाव कार्य में जुट गए।


हरिपुरधार के पास खाई में गिरी बस, मौके पर मचा कोहराम
यह दर्दनाक हादसा सिरमौर जिले के हरिपुरधार के पास हुआ, जहां पहाड़ी सड़क पर चलते समय बस अचानक नियंत्रण खो बैठी और खाई में जा गिरी। टक्कर इतनी जबरदस्त थी कि बस के परखच्चे उड़ गए। हादसे के तुरंत बाद स्थानीय ग्रामीण मौके पर पहुंचे और घायलों को खाई से निकालकर सड़क तक पहुंचाने में मदद की। पुलिस और प्रशासन की टीमें भी मौके पर पहुंच गईं और बचाव कार्य तेज किया गया। घायलों को प्राथमिक उपचार के बाद हायर संगड़ाह, ददाहू और नाहन अस्पताल भेजा जा रहा है। गंभीर रूप से घायल पांच लोगों को मेडिकल कॉलेज नाहन रेफर किया गया है।


एसपी बोले- मृतकों की संख्या बढ़ सकती है
सिरमौर के पुलिस अधीक्षक निश्चिंत सिंह नेगी ने बताया कि कुपवी से शिमला जा रही निजी बस हरिपुरधार के पास दुर्घटनाग्रस्त हुई है। अब तक नौ लोगों की मौत की सूचना है, लेकिन मृतकों की संख्या बढ़ सकती है। बस में 30 से 35 यात्री सवार थे। पुलिस और अन्य बचाव दल मौके पर घायलों को निकालने में जुटे हैं। उन्होंने बताया कि हादसे के कारणों की जांच की जा रही है और विस्तृत जानकारी का इंतजार है।


राजनीतिक नेताओं ने जताया शोक, मदद के निर्देश
हादसे पर उद्योग मंत्री हर्षवर्धन चौहान ने गहरा शोक व्यक्त किया है। उन्होंने प्रशासन को निर्देश दिए हैं कि गंभीर रूप से घायलों को बेहतर से बेहतर चिकित्सा सुविधा उपलब्ध कराई जाए। वहीं कांग्रेस प्रदेश अध्यक्ष विनय कुमार ने भी इस हादसे को बेहद दुखद बताया और अपने सभी कार्यक्रम रद्द कर हरिपुरधार के लिए रवाना होने की बात कही। उन्होंने लोगों से इस कठिन समय में एकजुट होकर घायलों की मदद करने की अपील की। मुख्यमंत्री सुखविंद्र सिंह सुक्खू ने भी हादसे में हुई जानमाल की हानि पर शोक जताते हुए मृतकों के परिजनों को हर संभव सहायता और घायलों के समुचित इलाज के निर्देश दिए हैं।


यह भी पढ़ें- KGMU लव जिहाद मामला, अपर्णा यादव के समर्थकों ने जमकर किया हंगामा, यह है पूरा मामला!

advertisement image