पुरानी दुश्मनी, बाप-बेटे को तमंचा सटाकर मार दी गोली, छितर गई खोपड़ी, मौके का नजारा देख हिल गया हर कोई!

Curated By: Shiv Vishwakarma | Hindi Now Uttar Pradesh • 27 Dec 2025, 11:46 am
news-banner

सीतापुर में पुरानी रंजिश के चलते बाप-बेटे की गोली मारकर हत्या कर दी गई। कोर्ट से जमानत के बाद गांव लौटते समय हमला हुआ। घटना के बाद इलाके में तनाव है। पुलिस ने आरोपियों की तलाश तेज कर दी है।

सीतापुर में शुक्रवार देर शाम दिल दहला देने वाली वारदात सामने आई, जहां बाप-बेटे की गोली मारकर हत्या कर दी गई। हमलावर रामू ने पिता अख्तर के सिर में सटाकर गोली मारी, जिससे उनका सिर बुरी तरह क्षतिग्रस्त हो गया। इसके बाद भाग रहे बेटे मैसर खां को करीब 20 मीटर तक दौड़ाकर गोली मार दी गई। घटना के बाद इलाके में अफरा-तफरी मच गई। सूचना मिलते ही पुलिस मौके पर पहुंची और दोनों घायलों को जिला अस्पताल भेजा गया, जहां डॉक्टरों ने उन्हें मृत घोषित कर दिया। मृतकों की पहचान छोटे खां उर्फ अख्तर (65) और उनके बेटे मैसर खां (45) के रूप में हुई है, जो फतेपुर गांव के रहने वाले थे। मामला दो समुदायों से जुड़ा होने के कारण मौके पर कई थानों की फोर्स तैनात की गई है। यह घटना इमलिया सुल्तानपुर थाना क्षेत्र की है।


कोर्ट से जमानत के बाद लौटते समय हुआ हमला
जानकारी के मुताबिक, अख्तर का गांव के ही रामू पुत्र ठाकुर से लंबे समय से विवाद चल रहा था। गुरुवार को मेढ़ काटने को लेकर दोनों पक्षों में मारपीट हुई थी। पुलिस ने दोनों पक्षों का शांतिभंग में चालान कर जेल भेज दिया था। शुक्रवार को अख्तर, उसका बेटा मैसर और रामू एसडीएम कोर्ट से जमानत कराने के बाद गांव लौट रहे थे। गांव के पास पहुंचते ही दोनों पक्षों के बीच फिर कहासुनी शुरू हो गई, जो देखते ही देखते हिंसक झड़प में बदल गई। आरोप है कि रामू ने पहले बांके से हमला किया और फिर अपने साथियों के पहुंचते ही गोली चला दी।


गांव के पास दौड़ाकर मारी गोलियां
प्रत्यक्षदर्शियों के अनुसार, रामू और उसके पक्ष के लोग पहले से ही घात लगाए हुए थे। जैसे ही दोनों पक्ष आमने-सामने आए, मारपीट शुरू हो गई। इसी दौरान रामू ने अख्तर को बेहद करीब से गोली मार दी। इसके बाद मैसर खां जान बचाने के लिए भागा, लेकिन रामू ने उसे करीब 20 मीटर तक दौड़ाया और फिर गोली मार दी। बेटे के चेहरे और शरीर पर गंभीर चोटों के निशान मिले हैं। वारदात के बाद आरोपी मौके से फरार हो गए। पुलिस ने घटनास्थल को घेरकर फोरेंसिक जांच कराई है।


पुरानी दुश्मनी के मामलों में हत्या के मामले बढ़े
पुलिस जांच में सामने आया है कि दोनों पक्षों के बीच रंजिश सालों पुरानी है। वर्ष 2011 में हरगांव इलाके में रामू के पिता ठाकुर प्रसाद की हत्या हुई थी, जिसमें अख्तर और मैसर को आरोपी बनाया गया था। इसी दुश्मनी में साल 2020 में ठाकुर प्रसाद के बेटे संतोष की भी हत्या कर दी गई थी। संतोष हत्याकांड में भी अख्तर और मैसर का नाम सामने आया था। इसी पुराने बदले की आग में शुक्रवार को यह दोहरा हत्याकांड हुआ।


ASP बोले- जल्द होगी गिरफ्तारी
मैसर खां के बेटे शमशाद खान ने आरोप लगाया कि रामू, उसका हिस्ट्रीशीटर ससुर शिवपूजन और करीब 12 लोगों ने मिलकर उनके पिता और दादा की हत्या की। वहीं, एएसपी दक्षिणी दुर्गेश सिंह ने बताया कि प्रारंभिक जांच में गोली मारने और भारी वस्तु से सिर पर वार के साक्ष्य मिले हैं। आरोपियों की गिरफ्तारी के लिए पुलिस टीमों का गठन किया गया है और जल्द ही सभी को गिरफ्तार किया जाएगा।

यह भी पढ़ें- ऋषिकेश एम्स में भर्ती कुख्यात बदमाश विनय त्यागी की मौत, बदमाशों ने गोलियों से कर दिया था छलनी

advertisement image