Curated By:
editor1 |
Hindi Now Uttar Pradesh • 20 Sep 2025, 07:01 pm
उत्तर प्रदेश के हमीरपुर जिले में एक दिल दहला देने वाली घटना सामने आई है, जिसने इंसानियत को शर्मसार कर दिया है। यहां एक 13 साल की नाबालिग लड़की के साथ उसी के 63 वर्षीय सगे दादा ने दुष्कर्म किया। इससे पूरे गांव में आक्रोश और सनसनी फैल गई है। इस घटना ने एक बार फिर से रिश्तों को तार-तार कर दिए। परिजनों की शिकायत के आधार पर पुलिस ने तुरंत कार्रवाई करते हुए आरोपी को गिरफ्तार कर लिया है और बच्ची को मेडिकल जांच के लिए अस्पताल भेजा गया है।
मामला जरिया थाना क्षेत्र का है। यहां 13 साल की बच्ची अपने माता-पिता, भाई और दादा के साथ रहती थी। जब घर के बाकी सदस्य काम से बाहर गए, तो दादा ने अपनी पोती को अकेला पाकर अपनी हवस का शिकार बनाया। इस दरिंदगी के बाद, उसने बच्ची को चुप रहने के लिए धमकाया भी। पीड़ित बच्ची ने आखिरकार अपनी मां को यह भयावह करतूत बताई, जिसे सुनकर परिवार सदमे में आ गया। जब इस घटना का खुलासा हुआ, तो आरोपी दादा भागने की कोशिश करने लगा, लेकिन परिजनों ने उसे पकड़कर उसकी पिटाई कर दी और पुलिस को सूचना दी। पुलिस ने तुरंत मौके पर पहुंचकर आरोपी को हिरासत में ले लिया।
परिवार वालों ने बताया कि यह पहली बार नहीं था, बल्कि जब भी घर के लोग बाहर जाते थे, आरोपी कई बार अपनी पोती के साथ ऐसा कर चुका था। बच्ची को यह राज किसी को न बताने के लिए डराया-धमकाया गया था, लेकिन आखिरकार आज उसने हिम्मत जुटाकर सब कुछ बता दिया। जरिया थाना प्रभारी मयंक चंदेल ने बताया कि परिजनों की शिकायत के बाद एफआईआर दर्ज कर ली गई है। आरोपी 63 साल का है। उसे गिरफ्तार कर लिया गया है। पुलिस अब बच्ची का मेडिकल परीक्षण और उसके बयान दर्ज कराने की प्रक्रिया में जुटी है, ताकि आरोपी को कड़ी से कड़ी सजा दिलाई जा सके।
यह भी पढ़ें- 'योगी की फिल्म न देखें मुसलमान' पूरा मामला जान आपको भी लगेगा झटका!