कांडी निकले यूपी पुलिस के दो सिपाही, बड़ी वारदात में थे शामिल, पूरा मामला जान दंग रह जाएंगे आप!

Curated By: editor1 | Hindi Now Uttar Pradesh • 07 Oct 2025, 07:06 pm
news-banner
यूपी पुलिस के दो सिपाहियों ने बड़ा कांड कर दिया है। दो करोड़ की लूट में उनका नाम सामने आया है। इस मामले में पुलिस ने आरोपी सिपाहियों के खिलाफ कार्रवाई शुरू कर दी है। आइये पूरा मामला जानते हैं।

फिरोजाबाद जिले के मक्खनपुर थाना क्षेत्र में गुजरात की एक कंपनी की वैन से हुए दो करोड़ रुपये की लूटकांड में अब चौंकाने वाला खुलासा हुआ है। पुलिस जांच में सामने आया है कि इस लूट में उत्तर प्रदेश पुलिस के दो सिपाही भी शामिल थे। इनमें से एक आरोपी सिपाही को गिरफ्तार कर उससे लूट के पांच लाख रुपये बरामद किए गए हैं, जबकि दूसरा अब भी फरार है। पुलिस उसकी तलाश में जुट गए है।


बताया जा रहा है कि लूट का यह मामला 30 सितंबर का है। उस दिन गुजरात की जीके कंपनी की वैन से दो करोड़ रुपये लूटे गए थे। जांच में जीआरपी आगरा में तैनात मुख्य आरक्षी अंकुर प्रताप सिंह का नाम सामने आया। वह आगरा के ट्रांसयमुना कॉलोनी फेस-01 में रहता है। पुलिस ने उसे रूपसपुर के पास एनएच-19 से गिरफ्तार किया है। उसकी निशानदेही पर उसकी पत्नी से पांच लाख रुपये की नकदी बरामद की गई है। उसके खिलाफ संबंधित धाराओं में मामला दर्ज कर कार्रवाई की जा रही है।


पुलिसकर्मियों को पहले से थी लूट की जानकारी

एसपी देहात अनुज चौधरी ने बताया कि दोनों पुलिसकर्मियों को लूट की जानकारी पहले से थी। वारदात के बाद दोनों अपनी गाड़ी से नई दिल्ली पहुंचे और वहां से लूट की रकम लेकर लौटे। उन्होंने अपराधियों को पुलिस जांच और कार्रवाई से जुड़ी आंतरिक जानकारी देने का वादा किया था। इस मिलीभगत के चलते उन पर यह कार्रवाई की गई है।


पुलिस ने दबोचे सात आरोपी

अब तक की जांच में पुलिस सात आरोपियों को गिरफ्तार कर चुकी है, जबकि एक आरोपी नरेश मुठभेड़ में मारा जा चुका है। 4 अक्टूबर को गिरफ्तार छह अभियुक्तों से एक करोड़ रुपये से अधिक नकदी, लूट के पैसे से खरीदा गया एक आईफोन, एक मोटरसाइकिल की रसीद, दो चारपहिया वाहन और असलहा बरामद किए गए थे।


एक आरोपी एनकाउंटर में ढेर

5 अक्टूबर को एक आरोपी नरेश पुलिस को चकमा देकर फरार हो गया था, जिसके बाद डीआईजी आगरा रेंज ने उस पर 50 हजार रुपये का इनाम घोषित किया था। पुलिस ने बाद में मुठभेड़ में उसे मार गिराया। एसएसपी फिरोजाबाद सौरभ दीक्षित ने पुष्टि की है कि इस लूट में जीआरपी आगरा का सिपाही शामिल था। पकड़े गए लुटेरों ने ही उसका नाम उजागर किया है। आरोपी सिपाही को जेल भेज दिया गया है और फरार सिपाही की तलाश में पुलिस लगातार दबिश दे रही है।


यह भी पढ़ें- चलने वाला है बाबा का बुलडोजर, एक-दो मकान नहीं, पूरा मोहल्ला हो जाएगा जमींदोज, जान लें पूरा मामला!

advertisement image