Curated By:
Shiv Vishwakarma |
Hindi Now Uttar Pradesh • 28 Dec 2025, 05:24 pm
उत्तर प्रदेश में सरकारी नौकरी की तैयारी कर रहे युवाओं के लिए बड़ी खबर है। राजस्व विभाग में लेखपाल के 7,994 पदों पर भर्ती के लिए संशोधित विज्ञापन जारी कर दिया गया है। यह भर्ती उत्तर प्रदेश अधीनस्थ सेवा चयन आयोग की ओर से की जा रही है। इससे पहले आयोग ने 16 दिसंबर को भर्ती का विज्ञापन जारी किया था, लेकिन कुछ तकनीकी और प्रक्रियात्मक कारणों से अब इसका संशोधित संस्करण जारी किया गया है। रविवार को आयोग की ओर से आधिकारिक रूप से इस संबंध में सूचना दी गई, जिसके बाद अभ्यर्थियों में आवेदन को लेकर उत्साह बढ़ गया है। आयोग ने साफ किया है कि भर्ती प्रक्रिया पूरी तरह पारदर्शी और निर्धारित नियमों के तहत कराई जाएगी।
29 दिसंबर से शुरू होंगे ऑनलाइन आवेदन
आयोग की ओर से जारी संशोधित विज्ञापन के अनुसार, लेखपाल भर्ती के लिए ऑनलाइन आवेदन की प्रक्रिया 29 दिसंबर से शुरू होगी। इच्छुक और पात्र अभ्यर्थी 28 जनवरी तक आवेदन कर सकेंगे। आवेदन केवल ऑनलाइन माध्यम से ही स्वीकार किए जाएंगे। इसके लिए अभ्यर्थियों को आयोग की आधिकारिक वेबसाइट upsssc.gov.in पर जाकर आवेदन करना होगा। आयोग ने स्पष्ट किया है कि अंतिम तिथि के बाद किसी भी स्थिति में आवेदन स्वीकार नहीं किया जाएगा, इसलिए अभ्यर्थी समय रहते आवेदन प्रक्रिया पूरी कर लें। बड़ी संख्या में पद होने के कारण इस भर्ती को प्रदेश की सबसे अहम भर्तियों में से एक माना जा रहा है।
4 फरवरी तक मिलेगी आवेदन में संशोधन की सुविधा
संशोधित विज्ञापन में आयोग ने अभ्यर्थियों को बड़ी राहत देते हुए आवेदन शुल्क समायोजन और आवेदन में संशोधन की सुविधा भी दी है। जिन अभ्यर्थियों से आवेदन के दौरान कोई गलती हो जाती है, वे 4 फरवरी तक अपने आवेदन में सुधार कर सकेंगे। इसके साथ ही शुल्क समायोजन की सुविधा भी इसी तिथि तक उपलब्ध रहेगी। आयोग का कहना है कि आवेदन करते समय अभ्यर्थी अपनी शैक्षणिक योग्यता, व्यक्तिगत विवरण और दस्तावेजों को ध्यानपूर्वक भरें। किसी भी प्रकार की गलत जानकारी पाए जाने पर आवेदन निरस्त किया जा सकता है। लेखपाल पद की भर्ती राजस्व विभाग की रीढ़ मानी जाती है, क्योंकि लेखपाल ग्रामीण और शहरी क्षेत्रों में भूमि रिकॉर्ड, राजस्व वसूली और प्रशासनिक कार्यों में अहम भूमिका निभाते हैं। ऐसे में इस भर्ती से न केवल विभाग की कार्यक्षमता बढ़ेगी, बल्कि हजारों युवाओं को रोजगार का अवसर भी मिलेगा। आयोग ने अभ्यर्थियों को सलाह दी है कि वे भर्ती से जुड़ी किसी भी जानकारी के लिए केवल आधिकारिक वेबसाइट पर ही भरोसा करें और अफवाहों से बचें।
यह भी पढ़ें- राम मंदिर आने वाले समय में पूरे देश और दुनिया के लिए बनेगा एक बड़ा आध्यात्मिक हब: चंद्रबाबू नायडू