मनरेगा को लेकर सड़क पर उतरे कांग्रेस कार्यकर्ता, उपवास पर बैठे यूपी चीफ, दो गिरफ्तार

Curated By: shivnowup | Hindi Now Uttar Pradesh • 11 Jan 2026, 12:00 pm
news-banner

वाराणसी में कांग्रेस प्रदेश अध्यक्ष अजय राय ने मनरेगा के विरोध में उपवास किया। ‘मनरेगा बचाओ संग्राम’ के तहत 45 दिवसीय आंदोलन शुरू हुआ, जिसमें NSUI कार्यकर्ताओं की गिरफ्तारी और भारी पुलिस तैनाती के बीच कांग्रेस ने सरकार पर मनरेगा कमजोर करने का आरोप लगाया।

वाराणसी में कांग्रेस के प्रदेश अध्यक्ष अजय राय ने रविवार को टाउनहाल मैदागिन स्थित महात्मा गांधी की प्रतिमा के सामने एक दिन का उपवास शुरू किया। यह उपवास मनरेगा की जगह ‘वीबी-जी राम जी’ कानून लागू किए जाने के विरोध में रखा गया है। अजय राय के साथ वाराणसी महानगर अध्यक्ष राघवेंद्र पांडेय और जिला अध्यक्ष राजेश्वर पटेल समेत कई जिलाध्यक्ष और पार्टी पदाधिकारी भी इस प्रतीकात्मक विरोध में शामिल हुए। कांग्रेस का आरोप है कि मनरेगा जैसे अधिकार-आधारित ग्रामीण रोजगार कानून को कमजोर कर गरीबों और मजदूरों के हक पर सीधा हमला किया जा रहा है। यह उपवास कांग्रेस के 45 दिवसीय राष्ट्रव्यापी आंदोलन ‘मनरेगा बचाओ संग्राम’ का हिस्सा है, जिसकी शुरुआत रविवार से की गई है। यह अभियान 25 फरवरी तक चलेगा और देशभर में चरणबद्ध तरीके से विरोध प्रदर्शन किए जाएंगे। वाराणसी में इसका आगाज प्रदेश अध्यक्ष के उपवास से किया गया, जबकि सभी जिला मुख्यालयों पर भी एक दिन का उपवास और प्रतीकात्मक विरोध प्रदर्शन आयोजित किया गया।


मनरेगा बचाओ संग्राम की शुरुआत, जिलों में भी प्रदर्शन
कांग्रेस का कहना है कि मनरेगा केवल एक योजना नहीं, बल्कि ग्रामीण गरीबों के लिए काम का कानूनी अधिकार है। अजय राय ने कहा कि संप्रग शासनकाल में लागू मनरेगा ने करोड़ों परिवारों को आजीविका का सहारा दिया, लेकिन मौजूदा सरकार इसे खत्म करने या कमजोर करने की दिशा में काम कर रही है। उन्होंने बताया कि आंदोलन के तहत 12 से 29 जनवरी तक सभी ग्राम पंचायतों में चौपाल और जनसंपर्क कार्यक्रम आयोजित किए जाएंगे। इसके बाद 30 जनवरी को काम के अधिकार की मांग को लेकर वार्ड स्तर पर शांतिपूर्ण धरना दिया जाएगा। कांग्रेस नेताओं का दावा है कि यह आंदोलन गांव, पंचायत और गरीब मजदूरों के हक की लड़ाई है, जिसे अंतिम दम तक लड़ा जाएगा।


NSUI कार्यकर्ताओं पर नजर, पुलिस की सख्ती
मनरेगा बचाओ मार्च के तहत लंका चौराहे से प्रधानमंत्री कार्यालय तक मार्च का आह्वान करने वाले NSUI कार्यकर्ताओं पर पुलिस की कड़ी नजर रही। प्रयागराज से पहुंचे दो NSUI कार्यकर्ताओं को पुलिस ने गिरफ्तार भी किया। लंका चौराहे पर एसीपी गौरव कुमार के नेतृत्व में भारी पुलिस बल तैनात किया गया है। सुरक्षा के मद्देनजर टाउनहाल और आसपास के इलाकों में एसीपी कोतवाली, एसीपी विमेन क्राइम, थाना प्रभारी कोतवाली, दो थानों की फोर्स, पीएसी और आरआरएफ के जवानों को तैनात किया गया है। NSUI पदाधिकारियों ने इसे लोकतंत्र की हत्या बताते हुए आरोप लगाया कि शांतिपूर्ण विरोध की आवाज को दबाया जा रहा है।


आंदोलन का अगला चरण और बड़ी रैलियों की तैयारी
अजय राय ने कहा कि 7 से 15 फरवरी के बीच विधानसभा का घेराव किया जाएगा। आंदोलन के अंतिम चरण में 16 से 25 फरवरी के बीच चार बड़ी रैलियां आयोजित होंगी। कांग्रेस का दावा है कि मनरेगा को उसके मूल स्वरूप में बहाल कराने तक यह संघर्ष जारी रहेगा। पार्टी नेताओं का कहना है कि सरकार जनकल्याणकारी योजनाओं को खत्म कर रही है और असहमति की आवाज को दबाने के लिए पुलिस का सहारा लिया जा रहा है, लेकिन कांग्रेस पीछे हटने वाली नहीं है।


यह भी पढ़ें- ED और CBI को पालतू तोते की तरह इस्तेमाल कर रही केंद्र सरकार, जहां चुनाव होते हैं, वहां तोते उड़ने लगते हैं: अजय राय

advertisement image