मंच पर चल रही थी रामलीला, बिजली विभाग ने किया डिस्टर्ब, गुस्से में ग्रामीणों ने कर दिया कांड!

Curated By: editor1 | Hindi Now Uttar Pradesh • 23 Sep 2025, 03:12 pm
news-banner
यूपी के अमरोहा में ग्रामीणों ने बिजली विभाग के जेई को बंधक बनाकर पीटा है। आरोप है कि रामलीला के मंचन के बीच जेई ने बिजली काट दी थी। इसी को लेकर पूरा बवाल हुआ है। आइये पूरा मामला जानते हैं।

अमरोहा जिले के सलेमपुर गोसाई गांव में सोमवार रात रामलीला मंचन के दौरान बड़ा बवाल हो गया। यहां प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र परिसर में चल रही रामलीला के बीच बिजली विभाग के जूनियर इंजीनियर (जेई) अपनी टीम के साथ पहुंचे और मंचन के दौरान बिजली की लाइन काट दी। इससे अचानक बिजली गुल हो गई और पूरा चारों तरफ अंधेरा ही अंधेरा छा गया। आरोप है कि बिना अनुमति के बिजली का उपयोग किया जा रहा था। इसके चलते यह कार्रवाई की गई। बिजली कटते ही वहां मौजूद ग्रामीण गुस्से में आ गए और जेई को बंधक बनाकर पीट दिया। हालांकि लाइनमैन मौके से भाग निकला।


बताया जा रहा है कि रामलीला के बीच बत्ती कटते ही अंधेरा छा गया। इस दौरान रामलीला देख रहे लोग अंधेरे में भी बैठ रहे और मोबाइल की टॉर्च जलाकर रोशनी करने लगे। जैसे ही ग्रामीणों को पता चला कि बिजली विभाग के जेई ने लाइन काटी है, उनका गुस्सा फूट पड़ा। भीड़ ने जेई को पकड़ लिया और पीटना शुरू कर दिया। माहौल बिगड़ता देख टीम के साथ आए लाइनमैन मौके से भाग निकला। ग्रामीणों ने जेई को बंधक बनाकर एक घर में ले गए और लगातार मारपीट करते रहे। इससे पूरे क्षेत्र में अफरातफरी मच गई। सूचना मिलते ही यूपी 112 की पुलिस टीम मौके पर पहुंची और स्थिति को संभालने की कोशिश की। कुछ देर बाद थाना पुलिस भी पहुंच गई। पुलिस ने काफी मशक्कत के बाद जेई को ग्रामीणों के कब्जे से छुड़ाया और सुरक्षित बाहर निकाला।


घटना की जानकारी पाकर बिजली विभाग के अधिकारी भी मौके पर पहुंचे। अधिशासी अभियंता नीरज यादव ने बताया कि बिना अनुमति के बिजली का इस्तेमाल करना गलत है और इस मामले में तहरीर देकर पुलिस से कार्रवाई कराई जाएगी। वहीं प्रभारी निरीक्षक मनोज कुमार ने कहा कि जेई के साथ मारपीट करने वालों पर कानूनी कार्रवाई होगी। इस पूरे घटनाक्रम से गांव और आसपास के क्षेत्रों में सनसनी फैल गई है। 


यह भी पढ़ें- गाजियाबाद में महिला पुलिस ने बदमाशों को दिखाए आसमान में तारे, मामला जान आप भी कहेंगे बढ़िया!

advertisement image