Curated By:
editor1 |
Hindi Now Uttar Pradesh • 04 Oct 2025, 03:39 pm
शामली जिले से एक दिल दहला देने वाली घटना सामने आई है। यहां प्रेमी के साथ पत्नी के भाग जाने से आहत एक पति ने चार बच्चों के साथ यमुना नदी में छलांग लगा दी। उसने पहले तीन बच्चों को नदी में फेंका और फिर सबसे छोटे बच्चे को लेकर खुद कूद गया। कूदने से पहले उसने रोते हुए कई वीडियो बनाए और झकझोर कर रख देने वाली आपबीती सुनाई। यह वीडियो उसने अपनी बहन को भेजे, जिनमें पत्नी और उसके प्रेमी को इस कदम के लिए जिम्मेदार ठहराया। उसने कहा कि दोनों ने उसकी जिंदगी नर्क बना दी है। मेरे पास कोई और रास्ता नहीं बचा है।
घटना कैराना कोतवाली क्षेत्र के मोहल्ला खेल कला की है। शुक्रवार दोपहर 38 वर्षीय सलमान अपनी बेटी महक (12), शिफा (5), बेटे आयान (3) और आठ महीने की बेटी इनायशा को लेकर घर से निकला था। यमुना नदी के पुराने पुल के पास पहुंचने के बाद उसने यह कदम उठाया। प्रत्यक्षदर्शी साधु शिवगिरि के मुताबिक वह दुकान पर चाय पीने जा रहा था, तभी सलमान चार बच्चों के साथ आया। उसने बच्चों के लिए समोसा खरीदा, लेकिन खुद नहीं खाया। इसके बाद वह पुराने पुल पर चला गया और बच्चों को फेंकने के बाद खुद भी कूद गया। कुछ देर तक सब पानी की सतह पर दिखाई दिए, फिर डूब गए।
बहन को वीडियो भेज किया सुसाइड, अगले दिन देखकर भागी
परिवार को घटना की जानकारी देर शाम लगी। सलमान की बहन गुलिस्ता ने बताया कि भाई ने कूदने से पहले उसे वीडियो भेजे थे, लेकिन वह उन्हें समय पर देख नहीं पाई। बाद में वीडियो देखने पर सच्चाई सामने आई। पुलिस ने फोन ट्रेस कर उसकी लोकेशन पुराने पुल के पास पाई। आसपास के लोगों ने बताया कि कल वहां कोई बच्चों के साथ कूद गया था। गुलिस्ता ने बताया कि उसकी भाभी पहले भी चार बार घर से भाग चुकी थी और हर बार सलमान उसे समझाकर वापस ले आता था, लेकिन दो दिन पहले झगड़े के बाद वह पांचवीं बार घर छोड़कर चली गई। जाते समय उसने कहा था, “तुम्हें जो करना है करो, मरना है तो मर जाओ।” इसी से सलमान बेहद परेशान था।
मरने से पहले बोला सलमान, कोई किसी के साथ ऐसा न करे
वीडियो में सलमान कहता है कि उसकी मौत की जिम्मेदार पत्नी और उसके सहयोगी हैं, जिन्होंने सात महीने से उसकी जिंदगी खराब कर दी थी। उसने यह कदम इसलिए उठाया ताकि आगे कोई औरत ऐसा न करे। अंतिम वीडियो में उसने अपने पिता और सब लोगों से माफी मांगी।
एडिशनल एसपी संतोष सिंह ने बताया कि शुक्रवार दोपहर पुलिस को सलमान के लापता होने की सूचना मिली थी। रेस्क्यू ऑपरेशन में गोताखोर लगे हैं, लेकिन अब तक पांचों का पता नहीं चल पाया है।
यह भी पढ़ें- ड्राइवर की एक छोटी सी गलती ने ले ली तीन की जान, हादसा जान दहल उठेगा दिल!