Curated By:
editor1 |
Hindi Now Uttar Pradesh • 15 Sep 2025, 06:59 pm
हराजगंज जिले के ठूठीबारी थाना क्षेत्र में एक दिल दहला देने वाली वारदात सामने आई है। यहां पत्नी ने अपने प्रेमी के साथ मिलकर पति की हत्या कर दी। घटना के बाद दोनों ने शव को घर से करीब 25 किलोमीटर दूर सड़क पर फेंक दिया। इस मामले में पुलिस ने दोनों आरोपियों को गिरफ्तार कर जेल भेज दिया है। गिरफ्तार आरोपियों की पहचान राजाबारी गांव की रहने वाली महिला नेहा रौनियार और उसके प्रेमी जितेंद्र के रूप में हुई है।
पुलिस पूछताछ में सामने आया कि नेहा ने वारदात से पहले अपने पति नागेश्वर को शराब पिलाई और फिर दुपट्टे से हाथ-पैर बांध दिए। इसके बाद महिला पति के सीने पर चढ़कर बैठ गई और गला घोंटकर उसकी हत्या कर दी। इस दौरान महिला का प्रेमी भी उस पर ताबड़तोड़ वार करता रहा। घटना के बाद महिला ने लाश को नहलाया-धुलाया और फिर नए कपड़े पहना दिए। इस वारदात को हादसे का रूप देने के लिए शव को बाइक से दूर ले जाकर सड़क पर फेंक दिया।
पुलिस अधीक्षक सोमेंद्र मीणा ने बताया कि 13 सितंबर की रात करीब तीन बजे निचलौल पुलिस को सूचना मिली कि सिंदुरिया-निचलौल मार्ग पर दमकी गैस एजेंसी के पास एक युवक का शव पड़ा है। मौके पर पहुंची पुलिस ने शव की पहचान नागेश्वर रौनियार (26) निवासी राजाबारी के रूप में की। परिजनों की तहरीर पर पत्नी और उसके प्रेमी के खिलाफ हत्या का मामला दर्ज कर जांच शुरू की गई। रविवार सुबह दोनों को गिरफ्तार कर जेल भेज दिया गया है।
छह साल पहले की थी लव मैरिज
जांच के दौरान यह भी सामने आया कि नेहा ने वारदात से पहले बेटे आदविक को मिठाई में नींद की गोली खिलाकर सुला दिया था। इसके बाद पति को घर बुलाकर साजिश को अंजाम दिया गया। नागेश्वर शुक्रवार शाम चार बजे घर से निकला था, लेकिन पूरी रात नहीं लौटा। अगले दिन जब शव सड़क पर मिला तो परिजनों के होश उड़ गए। परिवार का कहना है कि नागेश्वर घर का बड़ा बेटा था और काम के सिलसिले में अक्सर नेपाल जाया करता था। लगभग छह साल पहले नवलपरासी जिले की रहने वाली नेहा से उसका प्रेम संबंध हुआ और दोनों ने शादी कर ली। एक बेटा भी हुआ।
एक साल पहले गांव के एक युवक से हुए अवैध संबंध
पिछले एक साल से नेहा का गांव के ही रहने वाले जितेंद्र से संबंध हो गया। विरोध करने पर नेहा पति से अलग होकर प्रेमी और बेटे के साथ शहर में किराए के मकान में रहने लगी। नागेश्वर कई बार पत्नी को समझाने की कोशिश करता रहा, लेकिन नाकाम रहा। इसी बीच नेहा और जितेंद्र ने उसकी हत्या की साजिश रच डाली। वारदात वाली रात नागेश्वर को शराब पिलाकर नशे की हालत में गला दबा दिया गया और बाद में शव को दूर फेंक दिया गया। इस घटना ने पूरे इलाके में सनसनी फैला दी है।
यह भी पढ़ें- पैरोल पर जेल से बाहर आया था भाजपा का पूर्व ब्लॉक प्रमुख, घर पर घात लगाए बैठे थे दुश्मन, फिर जो हुआ!