Curated By:
editor1 |
Hindi Now Uttar Pradesh • 29 Oct 2025, 02:42 pm
लखनऊ में पुलिस लाइन के सफाईकर्मी प्रदीप गौतम की हत्या के मामले में पुलिस ने मंगलवार को उसकी पत्नी चांदनी और उसके प्रेमी बच्चा लाल को गिरफ्तार कर जेल भेज दिया है। जांच में सामने आया है कि चांदनी ने अपने पति की हत्या की साजिश खुद रची थी। उसने प्रेमी को कट्टा खरीदने के लिए आठ हजार रुपये दिए। दस दिन में चार सौ से अधिक कॉल किए और पति की लोकेशन शेयर कर उसे गोली मरवा दी।
25 अक्टूबर की रात बीकेटी थाना क्षेत्र के मामपुर बाना गांव के बाहर प्रदीप का खून से लथपथ शव मिला था। प्रदीप पुलिस लाइन में सफाईकर्मी था। पत्नी की शिकायत पर अज्ञात के खिलाफ मुकदमा दर्ज हुआ था। पुलिस को शक तब हुआ जब प्रदीप की मौत पर चांदनी के चेहरे पर न कोई गम था, न कोई चिंता। सीडीआर जांच में पता चला कि वह एक अज्ञात नंबर पर दस दिन में चार सौ बार बात कर चुकी थी। उस नंबर की लोकेशन घटना वाले दिन इटौंजा में मिली। सर्विलांस से पुष्टि हुई कि नंबर उसके प्रेमी बच्चा लाल का है। पुलिस ने मंगलवार सुबह मामपुर श्मशान घाट के पास से बच्चा लाल को गिरफ्तार कर लिया।
कट्टा खरीदने के लिए प्रेमी को दिए आठ हजार
पूछताछ में उसने कबूला कि वह और चांदनी एक-दूसरे से प्यार करते थे और प्रदीप को रास्ते से हटाने की योजना बनाई। चांदनी ने पति की शराब की लत से परेशान होकर हत्या का निर्णय लिया था। जब बच्चा लाल ने मना किया, तो उसने धमकी दी कि वह किसी और से यह काम करवा देगी। इस पर बच्चा लाल गुस्से में आकर तैयार हो गया। बच्चा लाल ने बताया कि चांदनी ने उसे आठ हजार रुपये कट्टा खरीदने के लिए भेजे। 25 अक्टूबर को वह लखनऊ आया, होटल में ठहरा और चांदनी से लगातार संपर्क में रहा। चांदनी ने पति की लोकेशन दी। रात में बच्चा लाल प्रदीप से मिला, उसे शराब पिलाई और आउटर रिंग रोड किनारे ले जाकर गोली मार दी। फिर उसकी बाइक लेकर फरार हो गया।
रॉन्ग कॉल से हुई दोस्ती, दिल्ली में रहे साथ
पुलिस जांच में सामने आया कि फरवरी 2025 में दोनों की पहचान एक रॉन्ग कॉल से हुई थी। धीरे-धीरे नजदीकियां बढ़ीं और जुलाई में चांदनी की ननद की शादी के दौरान बच्चा लाल उनके घर एक हफ्ते तक रुका। इसके बाद दोनों दिल्ली जाकर करीब 20 दिन साथ रहे। चांदनी और प्रदीप की शादी आठ साल पहले हुई थी। उनकी दो बेटियां हैं। अब दोनों बच्चियां अपने रिश्तेदारों की देखरेख में हैं, जबकि उनकी मां और उसके प्रेमी जेल में हैं।
यह भी पढ़ें- दिल्ली की कार, प्रयागराज में काटा बवाल, जो सामने आया बस उड़ा दिया, पूरा मामला जान हिल जाएंगे आप!