Curated By:
Shiv Vishwakarma |
Hindi Now Uttar Pradesh • 29 Nov 2025, 06:35 pm
यूपी के बहराइच में भेड़िए लगातार हमलावर हो गए हैं और शुक्रवार को 8 घंटे के भीतर दो मासूम बच्चों की जान ले ली। पहली घटना कैसरगंज थाना क्षेत्र के मल्लहनपुरवा गांव में शाम साढ़े चार बजे हुई, जब 5 वर्षीय बच्चा स्टार घर के बाहर खेल रहा था। अचानक दो भेड़िए खेत की ओर से आए और बच्चे पर हमला कर दिया। एक ने उसकी गर्दन दबोची और दूसरे ने पैर पकड़ लिया। यह देखते ही परिजन और ग्रामीण लाठी-डंडे लेकर पीछे दौड़े, लेकिन भेड़िए तेजी से बच्चे को उठाकर गन्ने के खेत में ले गए। लगभग 500 मीटर दूर बच्चा खून से लथपथ मिला, उसकी दोनों हथेलियां और पंजे भेड़िए खा चुके थे। हालत गंभीर होने पर उसे कैसरगंज स्वास्थ्य केंद्र, फिर बहराइच जिला अस्पताल और अंत में लखनऊ मेडिकल कॉलेज लेकर जा रहे थे, लेकिन रास्ते में ही उसकी मौत हो गई।
दूसरी घटना 70 किलोमीटर दूर खोरिया सफीक गांव में शुक्रवार देर रात डेढ़ बजे हुई। एक भेड़िया घर में घुसा और मां के बगल में सो रही 10 महीने की बच्ची को उठा ले गया। चीख सुनकर मां जागीं और घर में हड़कंप मच गया। गांव वालों ने पीछा किया, लेकिन बच्ची 800 मीटर दूर खेत में मृत मिली। शव की हालत बेहद दर्दनाक थी, जिसके बाद से गांव में दहशत फैल गई। पिछले तीन महीनों में भेड़ियों के झुंड ने नौ बच्चों समेत 10 लोगों की जान ले ली है और 38 से अधिक ग्रामीणों को घायल किया है। हालात बिगड़ने के बाद मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ स्वयं बहराइच पहुंचे और भेड़ियों को तत्काल मार गिराने के आदेश दिए। अब तक चार भेड़िए मारे जा चुके हैं, लेकिन हमले थम नहीं रहे हैं, जिससे प्रशासन की मुश्किलें बढ़ी हैं।
वन विभाग की टीम कर रही कॉम्बिंग, भेड़िए को पकड़ने के लिए लगाए पिंजरे
प्रत्यक्षदर्शी ग्रामीण राजेंद्र सिंह ने बताया कि उन्होंने अपनी आंखों से दो भेड़ियों को बच्चे पर हमला करते देखा। शोर मचाने के बावजूद भेड़िए बच्चा लेकर खेत की ओर भाग गए। घटना के बाद पूरे इलाके में दहशत है। वन विभाग ने प्रभावित इलाकों में कॉम्बिंग बढ़ाई है, ड्रोन से निगरानी की जा रही है और तीन पिंजरे लगाए गए हैं। विभाग ने ग्रामीणों से बच्चों को अकेले न छोड़ने और सतर्क रहने की अपील की है।
स्टार के परिवार पर तो दुखों का पहाड़ टूट पड़ा है। पिता रोशन कुमार कर्नाटक में मजदूरी करते हैं और घटना की खबर सुनते ही गांव लौट रहे हैं। मां की हालत लगातार बिगड़ रही है और पूरे परिवार में मातम पसरा हुआ है।
यह भी पढ़ें- मासूम के दोनों हाथ खा गया भेड़िया, फिर गर्दन पर गड़ा दिए दांत.. पूरा हादसा जान दंग रह जाएंगे आप!