Curated By:
Shiv Vishwakarma |
Hindi Now Uttar Pradesh • 12 Dec 2025, 04:03 pm
गोरखपुर के जिला महिला अस्पताल में अल्ट्रासाउंड कराने गई एक महिला के साथ छेड़खानी का गंभीर मामला सामने आया है। महिला के अनुसार, अल्ट्रासाउंड कक्ष में मौजूद कर्मचारी ने उससे कहा कि जांच तभी हो पाएगी जब वह अपने कपड़े उतार दे। जैसे ही महिला ने कपड़े उतारे, कर्मचारी उसके साथ अश्लील हरकत करने लगा और जबरदस्ती करने की कोशिश की। महिला ने विरोध करते हुए चिल्लाना चाहा तो आरोपी ने उसका मुंह दबा दिया और जान से मारने की धमकी देते हुए उसे वहां से भगा दिया।
घटना गुरुवार की बताई जा रही है। कोतवाली थाना प्रभारी छत्रपाल सिंह ने बताया कि पीड़िता ने शुक्रवार को लिखित शिकायत दी, जिसके आधार पर FIR दर्ज की गई है। पुलिस अस्पताल के अन्य कर्मचारियों से पूछताछ कर रही है और जांच के बाद आगे की कार्रवाई की जाएगी। जिला अस्पताल प्रशासन ने भी इस मामले को गंभीरता से लेते हुए तीन सदस्यीय जांच कमेटी गठित कर दी है।
कर्मचारी बोला अल्ट्रासाउंड के लिए पूरे कपड़े उतारने होंगे
पीड़िता ने बताया कि वह 11 दिसंबर की सुबह इलाज के लिए जिला महिला अस्पताल पहुंची थी। डॉक्टर ने उसे पेट का अल्ट्रासाउंड कराने की सलाह दी। जांच कराने के लिए वह अस्पताल के दूसरे कक्ष में गई, जहां अल्ट्रासाउंड की जिम्मेदारी कर्मचारी अभिमन्यु गुप्ता के पास थी। महिला के मुताबिक कमरे में प्रवेश करते ही अभिमन्यु उसे संदिग्ध नजरों से देखने लगा। उसका पर्चा देखने के बाद उसने कहा कि अल्ट्रासाउंड और मसाज के लिए उसे पूरे कपड़े उतारने होंगे। भरोसा कर महिला ने ऐसा किया, लेकिन कर्मचारी ने उसके साथ छेड़छाड़ शुरू कर दी। महिला के चिल्लाने पर उसने गंदी गालियां दीं और धमकाकर बाहर निकाल दिया।
शिकायत करने पर अस्पताल प्रशासन ने नहीं की सुनवाई
पीड़िता के मुताबिक उसने अस्पताल में कई जगह शिकायत की, लेकिन कहीं सुनवाई नहीं हुई। अंत में वह कोतवाली थाने पहुंची और प्रार्थना पत्र दिया। महिला ने कहा कि जिला अस्पताल में वह भरोसा करके आई थी, लेकिन उसके साथ हुई इस घटना ने उसे झकझोर दिया है। उधर अस्पताल के SIC जय कुमार ने बताया कि आरोप गंभीर हैं और मामले की जांच तीन सदस्यीय टीम गठित की गई है। अफसरों को इसकी जानकारी दे दी गई है। पुलिस जांच जारी है और दोषी पाए जाने पर सख्त कार्रवाई की जाएगी।
यह भी पढ़ें- आधी रात को युवती के घर घुसा प्रेमी, कर दिया बड़ा कांड, पूरा मामला जान हैरत में पड़ जाएंगे आप!