Curated By:
Shiv Vishwakarma |
Hindi Now Uttar Pradesh • 12 Dec 2025, 02:34 pm
लखनऊ में एक सनकी युवक ने किशोरी पर जानलेवा हमला कर दिया। गुरुवार देर रात वह युवती के घर में घुसा, तोड़फोड़ की और मारपीट करते हुए उस पर दो गोलियां चला दीं। एक गोली उसके कंधे में और दूसरी हाथ में लगी। वारदात के बाद आरोपी ने कमरे में बाहर से कुंडी लगाई और स्कॉर्पियो से मौके से फरार हो गया। चीख-पुकार सुनकर पड़ोसी पहुंचे और घायल युवती को अस्पताल ले गए। फिलहाल उसका इलाज चल रहा है। पुलिस ने आरोपी के खिलाफ नामजद मुकदमा दर्ज कर लिया है।
यह घटना पारा थाना क्षेत्र की है, जहां 21 वर्षीय युवती अपनी बड़ी बहन और भांजी के साथ रहती है। बहन के मुताबिक, करीब एक साल पहले सरोजिनी नगर के माना निवासी आकाश कश्यप से युवती की मुलाकात हुई थी। दोनों के बीच प्रेम-प्रसंग शुरू हुआ, लेकिन बाद में युवती को पता चला कि आकाश नशे का आदी और आपराधिक प्रवृत्ति का है। इसके बाद उसने उससे दूरी बना ली। आकाश लगातार उसे परेशान कर रहा था और इसी खुन्नस में उसने घर में घुसकर हमला किया।
बहन ने बताया कि आकाश रात करीब 2 बजे शराब के नशे में घर आया। उसने दरवाजा धक्का देकर खोला और सीधे युवती के कमरे में चला गया। वहां उसने गाली-गलौज और मारपीट की। घर का सामान तोड़ दिया। विरोध करने पर उसने तमंचा निकालकर युवती को गोली मार दी। इस बीच परिवार के लोग घबरा गए और मदद के लिए चिल्लाने लगे। हमले के बाद आरोपी 7 साल की भांजी की ओर बढ़ा। बच्ची डरकर भाग गई। इसके बाद उसने घायल युवती को कमरे में बंद कर दिया और बाहर से कुंडी लगाकर निकल गया। घर के बाहर लगे CCTV कैमरे को भी उसने तोड़ दिया। पड़ोसियों ने दरवाजा खुलवाकर युवती को बाहर निकाला और अस्पताल पहुंचाया। अस्पताल से ही पुलिस को घटना की सूचना दी गई।
परिवार का कहना है कि युवती और आकाश की दोस्ती एक ऑर्केस्ट्रा इवेंट में हुई थी, जहां दोनों ने नंबर एक्सचेंज किए थे। कुछ समय तक दोनों के बीच बातचीत और मुलाकातें जारी रहीं, लेकिन आकाश की करतूतें जानने के बाद युवती ने उससे दूरी बना ली। इसके बावजूद वह अलग-अलग नंबरों से कॉल कर उसे परेशान करता रहा और गुरुवार रात उसने हमला कर दिया।
आरोपी के खिलाफ पुलिस ने गंभीर धाराओं में केस दर्ज कर लिया है और उसकी तलाश जारी है।
यह भी पढ़ें- यूपी में साइबर ठगों को पकड़ने का सबसे बड़ा ऑपरेशन, 30 से अधिक अधिकारी तो 300 जवान, पूरा मामला जान हैरत में पड़ जाएंगे आप