Curated By:
Shiv Vishwakarma |
Hindi Now Uttar Pradesh • 02 Dec 2025, 06:33 pm
समाजवादी पार्टी के वरिष्ठ नेता प्रोफेसर रामगोपाल यादव मंगलवार को मैनपुरी पहुंचे, जहां उन्होंने पार्टी कार्यकर्ताओं के साथ विस्तार से बातचीत की। उन्होंने बूथ स्तर पर संगठन की सक्रियता, मतदाता सूची पुनरीक्षण और वोट कटने की आशंका समेत कई मुद्दों पर चर्चा की। पार्टी कार्यकर्ताओं को संबोधित करते हुए उन्होंने कहा कि इस बार मतदाता सूची का पुनरीक्षण यानी SIR की प्रक्रिया पहले से अलग है, इसलिए प्रत्येक कार्यकर्ता को हर बूथ पर पूरी तत्परता से काम करना होगा, ताकि किसी भी व्यक्ति का वोट कटने न पाए।
रामगोपाल ने बताया कि पार्टी की मांग थी कि SIR की अवधि तीन महीने तक बढ़ाई जाए, लेकिन चुनाव आयोग ने इसे केवल सात दिन बढ़ाया है। इसके बावजूद कार्यकर्ताओं को BLO के साथ मिलकर अधिक से अधिक लोगों को सूची में शामिल कराने की जिम्मेदारी निभानी होगी।
मणिपुर जैसे संवेदनशील मुद्दे पर पीएम चुप
संवाद के दौरान रामगोपाल मणिपुर की घटनाओं को लेकर केंद्र सरकार तीखा हमला किया। उन्होंने कहा कि मणिपुर में जो अन्याय हुआ, वैसा पूरे देश में कहीं नहीं देखा गया, लेकिन इसके बावजूद प्रधानमंत्री चुप रहे। उनका कहना था कि मणिपुर जैसे संवेदनशील मुद्दे पर प्रधानमंत्री ने न तो देश को संबोधित किया और न ही सदन में किसी तरह का वक्तव्य दिया। उन्होंने आरोप लगाया कि जब यह मामला उठाया गया तो प्रधानमंत्री चर्चा से बचते रहे और समय दूसरे देशों की राजधानियों के दौरे में बिताते रहे।
नाम काटकर लोगों को बांग्लादेशी बता रहा चुनाव आयोग
इसके साथ ही उन्होंने चुनाव आयोग के हालिया कदमों पर भी सवाल उठाए। उन्होंने कहा कि पहले भी आयोग मतदाता सूची में नाम जोड़ने और हटाने का काम करता रहा है, लेकिन इस बार की प्रक्रिया में कई लोगों के वोट काटे जा रहे हैं और उन्हें घुसपैठिया या बांग्लादेशी कहा जा रहा है। यह बहुत आपत्तिजनक है। उन्होंने कार्यकर्ताओं से अपील की कि वे इस परिस्थिति में और अधिक सतर्क रहें तथा हर बूथ पर घर-घर जाकर सुनिश्चित करें कि किसी भी मतदाता का अधिकार छीना न जाए।
यह भी पढ़ें- यूपी के इन दो शहरों को योगी का तोहफा, मिली यह नई मंजूरी, जानकर खुश हो जाएंगे आप