युवक ने काटी कलाई और खून से भर दी युवती की मांग, बोला मेरी बीवी है, पूरा मामला जान उड़ जाएंगे होश!

Curated By: editor1 | Hindi Now Uttar Pradesh • 11 Oct 2025, 06:48 pm
news-banner
यूपी के आगरा जिले से हैरान करने वाला मामला सामने आया है। यहां एक युवक अपनी कलाई काटकर सरेआम एक युवती की मांग भर देता है। आइए पूरा मामला जानते हैं।

उत्तर प्रदेश के आगरा जिले से एक हैरान करने वाला मामला सामने आया है। यहां एक शख्स ने फिल्मी स्टाइल में खून से लड़की की मांग भर दी। शुक्रवार रात हुई इस घटना का वीडियो भी सामने आ गया है। दरअसल पिनाहट कस्बे में एक युवक जबरदस्ती युवती को घर में खींच ले गया। फिर उसने अपनी कलाई काटी और खून से उसकी मांग भर दी। शोर शराबा सुनकर आसपास के लोग मौके पर पहुंचे। उससे सवाल किए गए तो जवाब मिला कि मेरी बीवी है। फिर पुलिस को सूचना दी गई। पुलिस ने युवक को गिरफ्तार कर लिया है।


वीडियो में नशे में धुत युवक भीड़ के बीच खड़ा है। एक महिला उससे कहती है कि सुबह तुम्हारी शादी करा देंगे। युवक कहता है कि अभी कराओ। एक युवक पूछता है कि ये तुम्हारी कौन लगती है। युवक कहता है कि वो मेरी पत्नी है। आओ तुम्हारे सामने उसकी मांग भरूं। फिर वो लोगों को लेकर युवती के घर पर पहुंच जाता है। वो जबरन युवती के घर में घुसता है और उसे हाथ पकड़कर बाहर निकाल लाता है। तभी एक व्यक्ति आता है जो युवक को पीटने लगता है। युवती भी विरोध करती है। इसके बाद युवती के परिजन दोनों को धक्का देकर निकाल देते हैं। युवक इसके बाद भी नहीं मानता। वो खून से युवती की मांग भर देता है।


इसके बाद वह युवती को लेकर वहां से चला जाता है। इस मामले में युवती के परिजनों ने पुलिस में शिकायत की है। पुलिस ने आरोपी युवक को पकड़ लिया है। बताया जा रहा है कि युवक-युवती के बीच पहले से प्रेम संबंध हैं। दोनों पहले भी घर से जा चुके हैं। डीसीपी सैयद अली अब्बास ने बताया कि पकड़े गए आरोपी का नाम जावेद है। वह कागारोल का रहने वाला है। युवती की मां की तहरीर पर आरोपी के खिलाफ अपहरण का मुकदमा दर्ज किया गया है। आरोपी को जेल भेज दिया गया है।


यह भी पढ़ें- 'चंद्रशेखर कहता था- तुम्हारे बिना जिंदा नहीं रहूंगा, मर जाउंगा, सासंद बनते ही पलटा', डॉ. रोहिणी का बड़ा खुलासा!

advertisement image