लेडी कंडक्टर से हुआ प्यार, फिर सनकी आशिक ने किया 6 हजार बार कॉल, मामला जान शॉक्ड हो जाएंगे आप!

Curated By: editor1 | Hindi Now Uttar Pradesh • 04 Sep 2025, 08:14 pm
news-banner
उत्तर प्रदेश के महोबा जिले से एक अजीबो-गरीब मामला सामने आया है। यहां एक महिला बस कंडक्टर के प्यार में पड़कर युवक ने कुछ ऐसा किया कि उसकी हरकत जानकर हर कोई हैरान है। आइये पूरा मामला जानते हैं।

महोबा जिले के चरखारी से एक अजीबो-गरीब मामला सामने आया है। यहां एक युवक को परिवहन निगम की एक महिला कंडक्टर से प्यार हो गया। युवक ने एकतरफा प्यार में सारी हदें पार कर दीं। वह युवती पर शादी का दबाव बनाने लगा। युवती को पाने की सनक में उसने युवती को परेशान करना शुरू कर दिया। हैरानी की बात यह कि आरोपी ने अब तक उसे 6159 बार फोन कॉल की और 315 बार मैसेज भेज डाले। इससे परेशान होकर पीड़ित युवती ने पुलिस में शिकायत दर्ज कराई है।


चरखारी कस्बे के भैरोगंज निवासी मोहम्मद रहीस पर आरोप है कि वह लंबे समय से युवती का पीछा कर रहा है। युवती ने तहरीर में बताया कि रहीस ने एक मोबाइल नंबर से 4387 कॉल और दूसरे नंबर से 1772 कॉल करके शादी के लिए दबाव डाला। इतना ही नहीं उसने 315 मैसेज भेजकर भी उसे धमकाया। युवती का कहना है कि जब उसने शादी से इनकार किया तो आरोपी ने जान से मारने और एसिड अटैक करने की धमकी दी। रहीस ने उसके पिता तक को धमकाते हुए कहा कि अगर उसकी बात नहीं मानी  तो वह तेजाब डालकर चेहरा जला देगा। इन धमकियों के कारण युवती दहशत में है और नौकरी पर जाने से भी डर रही है।


युवती ने यह भी खुलासा किया कि आरोपी द्वारा उत्पीड़न का सिलसिला नया नहीं है। करीब दो साल पहले भी उसने चरखारी कोतवाली में शिकायत दर्ज कराई थी। उस समय रहीस और उसके परिजनों ने लिखित में हलफनामा देकर भरोसा दिलाया था कि दोबारा ऐसी हरकत नहीं करेंगे, लेकिन आरोपी ने पीछा नहीं छोड़ा और फिर से शादी के लिए दबाव बनाने लगा। पीड़िता का आरोप है कि अब आरोपी के परिजन भी उसे मजबूर कर रहे हैं। उन्होंने कहा है कि अगर युवती ने रिश्ता स्वीकार नहीं किया तो उसकी जिंदगी बर्बाद कर देंगे। लगातार मिल रही धमकियों से युवती का पूरा परिवार डरा हुआ है। पुलिस उप अधीक्षक रवीकांत गौड़ ने बताया कि आरोपी के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर लिया गया है और जांच जारी है। जल्द ही उसकी गिरफ्तारी की जाएगी। 


यह भी पढ़ें- तीन महीने पहले हुई थी शादी, जैसे ही पति गया कमाने, हो गया खेल, जानकर दंग रह जाएंगे आप!

advertisement image