Curated By:
editor1 |
Hindi Now Uttar Pradesh • 24 Jul 2025, 02:10 pm
कानपुर के जाजमऊ इलाके में 21 वर्षीय युवक अरबाज खान की बेरहमी से हत्या कर दी गई है। उसका शव मंगलवार सुबह घर से लगभग 100 मीटर दूर गंगा किनारे पड़ा मिला। शव रसोई में औंधे मुंह पड़ा था और गले पर कई चोटों के निशान थे। गर्दन धारदार हथियार से रेती गई थी। पोस्टमार्टम रिपोर्ट में मौत का कारण सांस नली कटना पाया गया है। पुलिस जांच में सामने आया कि अरबाज के दोस्त समीर और शोएब ने उसकी हत्या की है। अरबाज लोडर चलाता था और हाल ही में जेल से छूटा था। कुछ दिन पहले उसका गंगा पुल से छलांग लगाने का वीडियो वायरल हुआ था, जिसके बाद उसे जेल भेजा गया था। जेल में उसकी मुलाकात एक अपराधी से हुई और उसने बाइक चोरी की योजना बनाई। यह बात उसने समीर को बताई, लेकिन समीर ने इसके बदले उसकी हत्या की साजिश रच डाली।
बहन से बदसलूकी पर रची हत्या की साजिश, लाश के साथ ली फोटो
समीर की दोस्ती शोएब की बहन से थी, लेकिन शोएब को इसकी जानकारी नहीं थी। अरबाज ने शोएब की बहन से बदसलूकी करना शुरू कर दिया, जिससे समीर नाराज हो गया। उसने शोएब को बताया कि अरबाज उसकी बहन को परेशान कर रहा है। इसके बाद दोनों ने मिलकर अरबाज को गंगा किनारे बुलाया। रात करीब साढ़े 12 बजे समीर ने फोन कर अरबाज को बाहर बुलाया और फिर तार से उसका गला कस दिया। शोएब ने सब्जी काटने वाले चाकू से गला काटने की कोशिश की, लेकिन जब वह सफल नहीं हुआ तो समीर ने चाकू घोंपकर हत्या कर दी। इसके बाद समीर ने शव के साथ सेल्फी भी ली।
आरोपियों को पुलिस ने दबोचा, भेजा जेल
घटना के बाद परिजन सदमे में हैं। मां ने बताया कि उन्होंने अरबाज को रात में बाहर जाने से रोका था, लेकिन वह नहीं माना। उसकी तीन बहनें और दो छोटे भाई हैं। पूरा परिवार रो-रोकर बेहाल है। पुलिस ने समीर और शोएब को गिरफ्तार कर लिया है और कोर्ट में पेश कर जेल भेज दिया गया है। डीसीपी पूर्वी सत्यजीत गुप्ता ने बताया कि जांच में समीर और शोएब की भूमिका सामने आने पर उन्हें हिरासत में लेकर पूछताछ की गई, जिसमें उन्होंने जुर्म कबूल कर लिया। एसीपी आकांक्षा पांडेय ने बताया कि आरोपियों के पास से हत्या में इस्तेमाल चाकू, बिजली का तार, कपड़े और मोबाइल बरामद किए गए हैं। पुलिस मामले की आगे की जांच में जुटी है।
यह भी पढ़ें- पत्नी की खौफनाक करतूत, कमरे में खोदा गड्ढा और फिर.. मामला जानकर हिल जाएंगे आप