Curated By:
editor1 |
Hindi Now Uttar Pradesh • 21 Sep 2025, 03:41 pm
ग्रेटर नोएडा में एक युवक के साथ ऑनलाइन फूड डिलीवरी एप के जरिए बड़ा धोखा हुआ है। युवक ने वेज मशरूम राइस बाउल ऑर्डर किया था, लेकिन पैकेट खोलते ही उसमें नॉनवेज डिश मिली। सेक्टर डेल्टा-2 निवासी संदीप ने बताया कि 20 सितंबर को उन्होंने जोमैटो एप के जरिए कैलिफोर्निया बर्रिटो से मशरूम राइस बाउल मंगाया। खाने की पहली बाइट लेते ही उन्हें स्वाद में कुछ अलग महसूस हुआ। उन्होंने अपने दोस्त को बुलाकर चेक कराया तो सामने आया कि मशरूम की जगह चिकन डिश दी गई थी।
पैकेट चेक करने पर संदीप को उसमें दो पर्चियां मिलीं। एक पर्ची पर मशरूम बाउल लिखा था, जबकि दूसरी पर चिकन राइस बाउल दर्ज था। यह देखकर संदीप दंग रह गए। उनका कहना है कि वे शुद्ध शाकाहारी हैं और आज तक उन्होंने नॉनवेज तो दूर, अंडा तक नहीं खाया है। संदीप नियमित रूप से जिम करते हैं और डाइट में मशरूम शामिल करते हैं। वह अधिकतर ऑनलाइन फूड ऑर्डर करते हैं और पहले भी इसी रेस्टोरेंट से कई बार मशरूम डिश मंगवा चुके हैं, लेकिन इस बार उन्हें धोखे से नॉनवेज खिला दिया गया।
संदीप का कहना है कि इस घटना से उन्हें गहरी मानसिक चोट पहुंची है। उन्होंने कहा कि मैंने कभी मांसाहार नहीं खाया, लेकिन उस दिन जो हुआ, उसने मेरी धार्मिक आस्था को झकझोर दिया। यह मेरे विश्वास और भावनाओं के साथ खिलवाड़ है। उन्होंने पुलिस में शिकायत दर्ज कराई और फूड डिपार्टमेंट को भी मामले की जानकारी भेजी है। घटना के बाद संदीप ने इसका वीडियो बनाकर सोशल मीडिया पर भी साझा किया, जिसमें उन्होंने रेस्टोरेंट और फूड डिलीवरी प्लेटफॉर्म पर गंभीर आरोप लगाए।
संदीप का कहना है कि इस तरह की लापरवाही न केवल उपभोक्ता के स्वास्थ्य के लिए हानिकारक है, बल्कि धार्मिक भावनाओं का भी अपमान है। उन्होंने मामले में सख्त कार्रवाई की मांग की है। फिलहाल जोमैटो और संबंधित रेस्टोरेंट की ओर से इस मामले पर कोई प्रतिक्रिया नहीं दी है। वहीं सूरजपुर थाना प्रभारी विनोद कुमार ने बताया कि युवक से पूरी जानकारी ली जा रही है और मामले की जांच के बाद उचित कार्रवाई की जाएगी।
यह भी पढ़ें- गाजियाबाद में गोलियों की तड़तड़ाहट, गूंज उठा पूरा इलाका, पुलिस ने जो किया, आप कहेंगे बढ़िया!