Curated By:
editor1 |
Hindi Now Uttar Pradesh • 02 Sep 2025, 06:57 pm
अफगानिस्तान में रविवार रात आए भूकंप ने भारी तबाही मचाई है। अब तक मरने वालों की संख्या 1411 तक पहुंच चुकी है, जबकि 3250 से ज्यादा लोग घायल हुए हैं। अमेरिकी भूवैज्ञानिक सर्वेक्षण (USGS) के मुताबिक भूकंप की तीव्रता 6.0 थी और इसका केंद्र नांगरहार प्रांत में था, जो जलालाबाद से लगभग 17 मील दूर और राजधानी काबुल से करीब 150 किलोमीटर की दूरी पर स्थित है। यह इलाका पहाड़ी है और भूकंप के लिहाज से रेड जोन में आता है। वहां राहत पहुंचाना भी बेहद मुश्किल और जोखिमभरा है। रात के समय आए झटकों ने लोगों को संभलने का मौका नहीं दिया और सैकड़ों लोग मलबे में दब गए। कई गांव पूरी तरह तबाह हो गए हैं।
तालिबान सरकार ने दुनियाभर से मदद की गुहार लगाई है। इसके बाद भारत, चीन और ब्रिटेन समेत कई देशों ने सहायता का हाथ बढ़ाया है। भारत ने 1000 टेंट और 15 टन खाद्य सामग्री काबुल और कुनार भेजी है। विदेश मंत्री एस. जयशंकर ने सोशल मीडिया पर लिखा कि भारत आगे भी अफगानिस्तान की मदद करता रहेगा। चीन ने कहा है कि वह अफगानिस्तान की जरूरत और अपनी क्षमता के अनुसार सहायता करेगा। वहीं ब्रिटेन ने प्रभावित परिवारों की मदद के लिए 1 मिलियन पाउंड यानी करीब 10 करोड़ रुपये की इमरजेंसी फंड का ऐलान किया है।
कई देशों ने त्रासदी पर जताया दुख
संयुक्त राष्ट्र समेत कई देशों ने इस त्रासदी पर दुख जताया है। संगठन ने कहा कि उसकी टीमें पहले से ही राहत और बचाव कार्यों में लगी हुई हैं और प्रभावित इलाकों में लगातार मदद पहुंचाई जा रही है। तालिबान की अपील के बाद अंतरराष्ट्रीय सहयोग की उम्मीद और बढ़ गई है।
रिपोर्ट्स के मुताबिक सबसे ज्यादा मौतें कुनार प्रांत में हुई हैं। सोमवार को यहां 4.6 तीव्रता का एक और झटका दर्ज किया गया, जिससे हालात और बिगड़ गए। पड़ोसी पाकिस्तान में भी खैबर पख्तूनख्वा और पंजाब प्रांत में झटके महसूस किए गए। भारत के गुरुग्राम में भी हल्के झटके दर्ज हुए।
पहाड़ी इलाकों में राहत कार्य चुनौतीपूर्ण
नांगरहार और कुनार जैसे दुर्गम पहाड़ी इलाकों में राहत कार्य बेहद चुनौतीपूर्ण साबित हो रहे हैं। सड़कों के टूटने और संचार व्यवस्था बाधित होने से बचाव दलों को कठिनाइयों का सामना करना पड़ रहा है। हजारों लोग अब बेघर हो चुके हैं और खुले में रहने को मजबूर हैं। भोजन, पानी और दवाइयों की भारी कमी है। इस भूकंप अफगानिस्तान की पहले से ही कमजोर स्थिति को और बिगाड़कर रख दिया है।
यह भी पढ़ें- पुलिस चौकी में बवाल-तोड़फोड़, फिर पुलिस वालों ने जो किया, तस्वीर देख दंग रह जाएंगे आप!