Curated By:
shivnowup |
Hindi Now Uttar Pradesh • 19 Jan 2026, 05:15 pm
आगरा में मेट्रो निर्माण कार्य के दौरान एक बड़ी लापरवाही सामने आई है, जहां खंदारी चौराहे के पास मेट्रो ब्रिज से भारी लकड़ी का स्लीपर नीचे गुजर रही कार पर गिर गया। स्लीपर कार के फ्रंट शीशे को तोड़ते हुए अंदर जा धंसा और चालक के सिर से महज कुछ इंच की दूरी पर आकर रुका। हादसे में कार चालक को चोटें आई हैं, जिन्हें इलाज के लिए अस्पताल में भर्ती कराया गया है। गनीमत रही कि स्लीपर सीधा सिर पर नहीं लगा, वरना बड़ा जानलेवा हादसा हो सकता था। इस घटना के बाद मेट्रो निर्माण कार्य की सुरक्षा व्यवस्था पर गंभीर सवाल खड़े हो गए हैं।
चलती कार पर अचानक गिरा स्लीपर, मचा हड़कंप
जानकारी के मुताबिक आगरा मेट्रो के सिकंदरा कॉरिडोर के तहत हाईवे पर निर्माण कार्य चल रहा है। आईएसबीटी के पास सर्विस रोड से एक युवक अपनी कार से गुजर रहा था। इसी दौरान ऊपर निर्माणाधीन मेट्रो ब्रिज से अचानक एक भारी लकड़ी का स्लीपर नीचे गिर गया। स्लीपर इतना बड़ा और भारी था कि उसने कार का फ्रंट शीशा तोड़ दिया और अंदर आकर जा फंसा। अचानक हुई इस घटना से चालक बुरी तरह घबरा गया। पत्थर या भारी वस्तु जैसी चीज हाथ में लगने से उसे चोट आई। उसने तुरंत कार रोक दी, लेकिन कुछ देर तक उसे समझ ही नहीं आया कि आखिर उसके साथ हुआ क्या है।
कुछ इंच का फासला और बच गई जान
मौके पर मौजूद लोगों ने कार चालक को बाहर निकालने में मदद की। लोगों ने बताया कि लकड़ी का स्लीपर नुकीला था और चालक के सिर से महज कुछ इंच की दूरी पर आकर रुका। यदि स्लीपर थोड़ा और अंदर गिरता तो सीधे सिर पर लगता और गंभीर या जानलेवा चोट हो सकती थी। इस घटना ने वहां मौजूद लोगों को भी दहला दिया। हादसे के बाद कुछ देर के लिए इलाके में अफरा-तफरी का माहौल बन गया और निर्माण कार्य की सुरक्षा को लेकर लोगों में नाराजगी देखने को मिली।
मेट्रो प्रशासन ने मानी घटना, जांच के संकेत
इस पूरे मामले पर मेट्रो प्रशासन की ओर से कहा गया है कि निर्माण कार्य के दौरान ऊपर से लकड़ी का स्लीपर गिरने की घटना हुई है, जिसमें एक कार का शीशा टूट गया और चालक को चोटें आई हैं। प्रशासन की ओर से यह भी कहा गया है कि मामले की जानकारी ली जा रही है। हालांकि सवाल यह उठता है कि व्यस्त सड़क पर चल रहे मेट्रो निर्माण के दौरान सुरक्षा मानकों का पालन क्यों नहीं किया गया। स्थानीय लोगों ने मांग की है कि निर्माण कार्य में लापरवाही बरतने वालों के खिलाफ सख्त कार्रवाई हो, ताकि भविष्य में इस तरह की घटनाओं की पुनरावृत्ति न हो।
यह भी पढें- कानपुर में गैंगरेप पीड़िता के भाई को धमकी, कहा- दरोगा जी की नौकरी से खेलोगे तो सात जन्मों तक रोना पड़ेगा