Curated By:
editor1 |
Hindi Now Uttar Pradesh • 04 Jun 2025, 06:25 pm
आईपीएल-2025 में पहली बार जीत के बाद रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु (RCB) की विक्ट्री परेड निकालने की तैयारी थी। खिलाड़ियों का सम्मान समारोह चिन्नास्वामी स्टेडियम में आयोजित किया गया था। इसको लेकर मैदान में भारी भीड़ उमड़ी है। लोग स्टेडियम की क्षमता से ज्यादा मौके पर पहुंच गए और स्टेडियम के बाहर तक बड़ी संख्या में भीड़ जुट गई। लोग गाड़ियों के ऊपर और पेड़ों के ऊपर चढ़ गए। इसी दौरान अफरा-तफरी मच गई और भगदड़ में बदल गई। इस भगदड़ में 11 लोगों की मौत हो गई है, जबकि 15 अन्य घायल हो गए हैं। घायलों में एक की हालत गंभीर बताई जा रही है।
घटना बेंगलुरु के प्रसिद्ध एम. चिन्नास्वामी स्टेडियम के बाहर हुई। स्थानीय मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक इस परेड में 50 हजार से अधिक लोग मौजूद थे, जिससे स्टेडियम की क्षमता से ज्यादा भीड़ जुट गई। इस भीड़ के दौरान स्टेडियम के बाहर खड़ी गाड़ियों पर लोग चढ़ गए, जिससे कई वाहन क्षतिग्रस्त हो गए। इसी दौरान भगदड़ मच गई। भारी भीड़ के बीच एक बच्चा भी बेहोश हो गया, जिसे तुरंत अस्पताल पहुंचाया गया। कुछ तस्वीरों में देखा गया कि कैसे लोग घायल व्यक्तियों को स्ट्रेचर पर अस्पताल ले जा रहे हैं।
हादसे के बाद भी नहीं हटे लोग, जश्न जारी
आरसीबी की टीम जैसे ही एयरपोर्ट पहुंची, वहां हजारों की संख्या में फैंस पहले से मौजूद थे। इसके बाद टीम होटल से विधानसभा की ओर रवाना हुई, जहां कर्नाटक के मुख्यमंत्री सिद्धारमैया ने खिलाड़ियों से मुलाकात की। इसके बाद टीम के विधानसभा पहुंचते ही माहौल और भी ज्यादा उत्साहपूर्ण हो गया। टीम जैसे ही चिन्नास्वामी स्टेडियम पहुंची तो कुछ ही समय में यह हादसा हो गया। हैरानी की बात यह है कि इस हादसे के बाद भी भीड़ हटने को तैयार नहीं है और स्टेडियम के भीतर जश्न मनाने का सिलसिला जारी है।
आरसीबी ने 17 साल बाद जीता पहला आईपीएल टाइटल
आरसीबी ने इस ऐतिहासिक जीत में मंगलवार को पंजाब किंग्स को 6 रन से हराकर आईपीएल 2025 का खिताब अपने नाम किया। यह टीम का पहला आईपीएल टाइटल था और 18वें सीजन का यह मुकाबला बेहद रोमांचक रहा। लंबे समय से ट्रॉफी का इंतजार कर रहे आरसीबी फैन्स के लिए यह एक यादगार मौका था, लेकिन खुशी का यह जश्न सुरक्षा अव्यवस्था के कारण मातम में बदल गया। भीड़ को नियंत्रित करने में स्थानीय प्रशासन और पुलिस को काफी मुश्किलों का सामना करना पड़ा। हालांकि पुलिस बल तैनात था, लेकिन इतनी बड़ी संख्या में भीड़ को संभालना चुनौतीपूर्ण हो गया। अब इस घटना के बाद प्रशासन द्वारा जांच के आदेश दिए गए हैं।
यह भी पढ़ें- ऐसा क्या हुआ कि अनुष्का को गले लगाकर रोए विराट?