अब जम्मू-कश्मीर के श्रीनगगर में धमाका, पूरा पुलिस स्टेशन उड़ा, इंस्पेक्टर समेत 9 की मौत, कई घायल

Curated By: Shiv Vishwakarma | Hindi Now Uttar Pradesh • 15 Nov 2025, 11:59 am
news-banner

दिल्ली के बाद अब जम्मू कश्मीर के श्रीनगर में एक पुलिस स्टेशन में भयानक ब्लास्ट हुआ है। इस घटना में 9 पुलिसकर्मी मारे गए हैं, जबकि 20 से अधिक लोगों के घायल होने की जानकारी है। आइये पूरा मामला जानते हैं।

जम्मू-कश्मीर के श्रीनगर में नौगाम पुलिस स्टेशन पर शुक्रवार रात करीब 11:22 बजे हुए भीषण धमाके ने पूरे इलाके को दहला कर रख दिया है। विस्फोट इतना भयानक था कि मौके पर ही 9 लोगों की मौत हो गई, जबकि 32 लोग गंभीर रूप से घायल हो गए। घायलों को 92 आर्मी बेस हॉस्पिटल और SKIMS सौरा में भर्ती कराया गया है, जहां उनका इलाज चल रहा है। ब्लास्ट के बाद पुलिस स्टेशन की इमारत पूरी तरह क्षतिग्रस्त हो गई और आसपास के घरों तक इसका असर महसूस किया गया। कई लोगों के चीथड़े उड़ गए और लाशों के टुकड़े 100 से 200 मीटर दूर तक बिखरे पाए गए, जिससे हादसे की भयावहता का अंदाजा लगाया जा सकता है।


फरीदाबाद में बरामद विस्फोटक का सैंपल लेते समय हुआ ब्लास्ट

अधिकारियों के मुताबिक ब्लास्ट उस समय हुआ, जब पुलिस व्हाइट कॉलर आतंकी मॉड्यूल केस में बरामद विस्फोटक के सैंपल ले रही थी। यह विस्फोटक हरियाणा के फरीदाबाद में डॉ. मुजम्मिल गनई के किराए के घर से जब्त किया गया था। गनई को दिल्ली के लाल किले के पास 10 नवंबर को हुए कार ब्लास्ट मामले में पहले ही गिरफ्तार किया जा चुका है, जिसमें 13 लोगों की मौत हुई थी। अभी यह स्पष्ट नहीं हो सका है कि नौगाम पुलिस स्टेशन में पूरा 360 किलो विस्फोटक मौजूद था या केवल कुछ हिस्सा ही परीक्षण के लिए लाया गया था।



J&K डीजीपी ने बताया हादसा, कहां- सैंपल लेते समय हुआ धमाका

जम्मू-कश्मीर के डीजीपी नलिन प्रभात ने इसे एक हादसा बताया है। उन्होंने कहा कि सैंपलिंग के दौरान विस्फोट हुआ, जिसमें एक इंस्पेक्टर, फॉरेंसिक टीम के तीन सदस्य, क्राइम ब्रांच के दो फोटोग्राफर, दो राजस्व अधिकारी और एक दर्जी की मौत हो गई। मारे गए लोगों में स्टेट इन्वेस्टिगेशन एजेंसी (SIA) के अधिकारी असरार अहमद भी शामिल थे, जो कुपवाड़ा के रहने वाले थे। स्थानीय निवासी शफाद अहमद ने बताया कि विस्फोट की आवाज इतनी तेज थी कि पूरा इलाका हिल गया। उन्होंने कहा कि मैंने अपने जीवन में इतनी भयावह आवाज कभी नहीं सुनी थी। धमाके के बाद लोगों में अफरा-तफरी फैल गई और सुरक्षा बलों ने क्षेत्र को घेरकर आम लोगों की आवाजाही रोक दी।


श्रीनगर ब्लास्ट पर गृह मंत्रालय ने जारी किया बयान

घटना पर गृह मंत्रालय ने भी बयान जारी किया है। मंत्रालय के संयुक्त सचिव प्रशांत लोखंडे ने बताया कि धमाके में 9 लोगों की मौत हुई, जबकि 27 पुलिसकर्मी, दो राजस्व अधिकारी और तीन नागरिक घायल हुए हैं। उन्होंने कहा कि पुलिस स्टेशन और आसपास की संरचनाओं को भारी नुकसान पहुंचा है। विस्फोट के कारणों की जांच जारी है और किसी भी तरह की अटकलों से बचने की अपील की गई है।


यह भी पढ़ें- दिल्ली ब्लास्ट के खिलाफ मुस्लिम महासंघ, अध्यक्ष बोले- 'देशवासियों हम शर्मिंदा हैं, मुस्लिम आतंकवादी जिंदा हैं'

advertisement image