Curated By:
            editor1 |
            Hindi Now Uttar Pradesh • 31 Oct 2025, 12:39 pm
        
 
        
        
     
    
    
        सुल्तानपुर जिले में तैनात एक वरिष्ठ चिकित्सक का ऑडियो सामने आने के बाद स्वास्थ्य विभाग में हड़कंप मच गया है। ऑडियो में डॉक्टर एक महिला स्वास्थ्यकर्मी से अश्लील बातें करते हुए उसे दोस्ती का प्रस्ताव दे रहे हैं। बातचीत में डॉक्टर कहते हैं कि मुझे तुम्हारा प्यार चाहिए, तुम्हारी पूरी केयर करूंगा, किसी को पता नहीं चलेगा। इतना ही नहीं, वे महिला से यह तक कहते हैं कि अगर वह दोस्ती नहीं करना चाहती तो अपनी किसी सहेली से उनका परिचय करा दे, जो भी खर्च होगा, मैं दूंगा, बस प्यार चाहिए। यह ऑडियो उस समय का बताया जा रहा है, जब डॉ. अनिल कुमार लंभुआ सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र (CHC) में अधीक्षक के रूप में तैनात थे। हालांकि अब उनका तबादला कादीपुर CHC में कर दिया गया है। ऑडियो किस तारीख का है, यह अभी स्पष्ट नहीं हुआ है।
गौरतलब है कि डॉ. अनिल कुमार को हाल ही में एक अन्य मामले में लापरवाही के आरोप में हटाया गया था। 14 अक्टूबर को लंभुआ सीएचसी में एक महिला मरीज की इलाज के दौरान मौत हो गई थी। परिजनों ने आरोप लगाया था कि डॉक्टर और स्टाफ की लापरवाही के कारण महिला की जान गई। घटना के समय डॉ. अनिल मौके पर मौजूद नहीं थे। इस लापरवाही के चलते सीएमओ ने उन्हें कादीपुर स्थानांतरित कर दिया था।
तुम मुझे प्यार दो, तुम्हे जो चाहिए मैं दूंगा
20 मिनट की बातचीत वाले इस ऑडियो में डॉक्टर लगातार महिला स्टाफ को राजी करने की कोशिश करते हैं। वे कहते हैं कि रिश्ता गोपनीय रहेगा और किसी को कुछ पता नहीं चलेगा। महिला बार-बार मना करते हुए कहती है, न सर, इसके लिए माफ करिए। मैं यह सब नहीं कर पाऊंगी। वह डॉक्टर से यह भी कहती है कि वह जल्द ही रिजाइन देने वाली है और अपनी ड्यूटी छोड़ देगी। लेकिन डॉक्टर उस पर दबाव डालते हुए कहते हैं मुझे तुम्हारा प्यार चाहिए, जो भी चाहिए होगा, मैं दूंगा। बातचीत के अंत में डॉक्टर कहते हैं कि अगर वह नहीं मानती तो अपनी किसी सहेली से उनकी दोस्ती करवा दे, जिसके बदले वे पैसा देने की बात करते हैं। इस पर महिला तंज कसते हुए कहती है, आपको कौन सी शादी करनी है, बस टाइम पास करना है। चारबाग में लड़कियां मिलती हैं। डॉक्टर कहते हैं चारबाग वाली नहीं चाहिए।
सीएमओ बोले- जांच जारी, कार्रवाई होगी
स्वास्थ्य विभाग ने मामले को गंभीरता से लेते हुए जांच शुरू कर दी है। शुरुआती जांच रिपोर्ट आने के बाद डॉक्टर पर विभागीय कार्रवाई तय मानी जा रही है। इस मामले पर मुख्य चिकित्सा अधिकारी (CMO) डॉ. भरत भूषण ने पुष्टि की है कि मामला उनके संज्ञान में है और संबंधित महिला स्वास्थ्यकर्मी ने शिकायत दर्ज कराई है। सीएमओ ने बताया कि एक जांच समिति गठित की गई है, जो दोनों पक्षों के बयान दर्ज कर रही है। रिपोर्ट मिलने के बाद ही आगे की कार्रवाई की जाएगी। 
यह भी पढ़ें- दरोगा बोला मैं बहुत पावरफुल, दो लाख दो सब केस खत्म, फिर जो हुआ, आप कहेंगे- योगी सरकार में ये तो होना ही था