अतीक के बेटे अली और उमर के खिलाफ चार्जशीट दाखिल, कैसे करते थे कांड, पुलिस ने सबकुछ बताया!

Curated By: editor1 | Hindi Now Uttar Pradesh • 29 Oct 2025, 06:27 pm
news-banner
प्रयागराज में माफिया अतीक के दोनों बेटों के खिलाफ पुलिस ने गैंगेस्टर केस की चार्जशीट दाखिल कर दी है। इसमें पुलिस ने उनके काले कारनामों के बारे में खुलासा किया है। आइये पूरा अपडेट जानते हैं।

प्रयागराज में चर्चित उमेश पाल हत्याकांड के बाद माफिया अतीक अहमद के बेटे अली अहमद और उसके भाई उमर ने मिलकर अपना गैंग बना लिया था। पुलिस जांच में खुलासा हुआ है कि इस गैंग के सदस्य लगातार वसूली, हत्या, हत्या के प्रयास और अन्य संगीन अपराधों को अंजाम दे रहे थे। अली और उमर के इशारे पर गैंग के 12 सदस्य सक्रिय रूप से आपराधिक वारदातों में शामिल थे। अब इस पूरे प्रकरण की जांच पूरी होने के बाद प्रयागराज पुलिस ने अली अहमद और उसके 12 साथियों के खिलाफ गैंगस्टर एक्ट के तहत चार्जशीट दाखिल कर दी है।


पुलिस के मुताबिक पिछले साल अक्टूबर में तैयार की गई गैंगस्टर रिपोर्ट में अली अहमद को गैंग का लीडर घोषित किया गया था। इस रिपोर्ट में अली के बड़े भाई उमर, फूफा अखलाक अहमद, करीबी खान शोहरत हनीफ समेत कुल 15 लोगों के नाम दर्ज थे। जांच में यह बात सामने आई कि यह गिरोह हत्या, रंगदारी, फिरौती और जमीन कब्जाने जैसे गंभीर अपराधों में शामिल रहा है। गैंग के सदस्यों में कई नामचीन अपराधी भी शामिल हैं। गैंग चार्ट में उमेश पाल हत्याकांड के फरार शूटर और पांच लाख रुपये के इनामी गुड्डू मुस्लिम, साबिर और अरमान के नाम दर्ज हैं, जिनके खिलाफ अभी जांच चल रही है।


गैंग में शामिल थे ये 12 लोग, अतीक के बेटे करते थे लीड

पुलिस दस्तावेजों के मुताबिक गैंग में मोहम्मद उमर (28), कैश अहमद (50), राकेश उर्फ लाला (40), मोहम्मद अरशद (41), नियाज अहमद (41), इकबाल अहमद (46), शाहरूख (26), खान शौलत हनीफ (66), अखलाक अहमद (59), विजय कुमार मिश्र (43), सदाकत खान (28), गुड्डू मुस्लिम (47), अरमान (29) और साबिर (39) सक्रिय सदस्य थे। पुलिस ने बताया कि अली अहमद के नेतृत्व में यह गिरोह एक संगठित आपराधिक नेटवर्क की तरह काम करता था। इसका मुख्य उद्देश्य आर्थिक लाभ के लिए अपराध करना था। गिरोह रंगदारी, फिरौती, अपहरण और हत्या जैसे मामलों में संलिप्त था और यह नेटवर्क कई राज्यों में फैला हुआ था।


अतीक के नेटवर्क को खत्म करने में मिली सफलता

प्रयागराज पुलिस का कहना है कि गैंग के खिलाफ ठोस सबूत मिलने के बाद गैंगस्टर एक्ट के तहत कार्रवाई की गई है। पुलिस को उम्मीद है कि इस चार्जशीट के बाद गैंग के बाकी सदस्यों की गिरफ्तारी और उनके आपराधिक नेटवर्क को खत्म करने की दिशा में बड़ी सफलता मिलेगी। पुलिस ने कहा है कि किसी भी अरपाधी को किसी भी सूरत में बख्सा नहीं जाएगा।


यह भी पढ़ें- किशोरी से बीच सड़क पर की थी छेड़खानी, फिर पुलिस ने जो किया, आप कहेंगे- शानदार, बहुत बढ़िया

advertisement image