संदिग्ध आतंकी सुहेल के घर पहुंची गुजरात एटीएस, क्या मिला कोई सुराग?

Curated By: Shiv Vishwakarma | Hindi Now Uttar Pradesh • 15 Nov 2025, 07:18 pm
news-banner

गुजरात एटीएस ने संदिग्ध आतंकी सुहेल के लखीमपुर खीरी स्थित घर में छापेमारी की है। टीम ने उसके परिवार वालों से पूछताछ की है। इस दौरान क्या कुछ सुराग मिले? आइये खबर में जानते हैं।

गुजरात में सुहेल खां की गिरफ्तारी के बाद शनिवार को लखीमपुर खीरी के सिंगाही कस्बे में अचानक हलचल बढ़ गई, जब गुजरात एटीएस की टीम ने यहां पहुंचकर उसके घर में छापेमारी की। टीम सुहेल के वार्ड नंबर एक स्थित घर में दाखिल हुई और करीब एक घंटे तक उसके परिजनों से पूछताछ की। इस दौरान घर की तलाशी भी ली गई। एटीएस काफी देर तक छानबीन करती रही। बताया जा रहा है कि अधिकारी सुहेल की पढ़ाई, उसके संपर्कों और पिछले कुछ महीनों के व्यवहार से जुड़ी जानकारी इकट्ठा कर रहे थे। उन्होंने घर में मौजूद मोबाइल फोन और कुछ दस्तावेजों की भी जांच की है।


एटीएस की कार्रवाई की खबर फैलते ही घर के बाहर लोगों की भीड़ जुटने लगी, लेकिन स्थानीय पुलिस ने किसी को भी पास नहीं आने दिया। पुलिस पूरे समय एटीएस टीम के साथ मौजूद रही और छापेमारी के दौरान लगातार सुरक्षा बनाए रखी। थानाध्यक्ष अजीत कुमार ने बताया कि एटीएस ने परिजनों से जरूरी तथ्य जुटाए हैं और आगे की जांच जारी है। जरूरत पड़ने पर टीम दोबारा यहां आकर पूछताछ कर सकती है। कस्बे में माहौल तनावपूर्ण जरूर रहा, लेकिन पूरी तरह नियंत्रित था। स्थानीय लोगों के बीच सुहेल की गिरफ्तारी को लेकर कई तरह की चर्चाएं चल रही हैं।


15 दिन पहले गुजरात पहुंचा सुहेल, की है हाफिज की पढ़ाई 

जानकारी के मुताबिक सुहेल खां सिंगाही के वार्ड नंबर एक निवासी ट्रैक्टर मिस्त्री सलीम का बेटा है। वह तीन वर्ष पहले मुजफ्फरनगर में हाफिज की पढ़ाई करने गया था। बताया जा रहा है कि करीब 15 दिन पहले वह गुजरात पहुंचा था, जहां गुजरात एटीएस ने उसे गिरफ्तार कर लिया। उसके खिलाफ आतंकवादी गतिविधियों में शामिल होने के आरोप लगाए गए हैं। सुरक्षा एजेंसियां पूरे मामले की गहन जांच कर रही हैं और सुहेल के संपर्कों, आंदोलनों और गतिविधियों की जानकारी जुटाई जा रही है।


दिल्ली ब्लास्ट मामले में अलफला यूनिवर्सिटी पर एक्शन

दिल्ली ब्लास्ट के बाद अलफला यूनिवर्सिटी के खिलाफ बड़ी कार्रवाई की गई है। पुलिस ने यूनिवर्सिटी पर दो अलग-अलग FIR दर्ज की है। इतना ही नहीं टीम ने यहां से तीन जुड़े तीन और डॉक्टरों को हिरासत में लिया है। एजेंसियां उनसे पूछताछ कर रही हैं। बता दें कि दिल्ली में 10 नवंबर को कार ब्लास्ट में 13 लोगों की जान चली गई थी। इस वारदात में 20 से अधिक लोग घायल हुए थे।


यह भी पढ़ें- कानपुर के कार्डियोलॉजिस्ट डॉ. आरिफ चौंकाने वाले मिले सबूत, मामला जानकर शॉक्ड हो जाएंगे आप!

advertisement image