लखनऊ में लगी होर्डिंग, अखिलेश के लिए लिखी ऐसी बात, सपाइयों को लगेगी मिर्ची

Curated By: editor1 | Hindi Now Uttar Pradesh • 29 Jul 2025, 12:39 pm
news-banner
सपा सांसद डिंपल यादव पर टिप्पणी के खिलाफ बीजेपी बिफर उठी है। इस मामले में बीजेपी कार्यकर्ताओं ने अटल चौराहे पर होर्डिंग लगाकर अखिलेश यादव पर निशाना साधा है। आइये पूरा मामला जानते हैं।

सपा सांसद डिंपल यादव पर मौलाना साजिद रशीदी की आपत्तिजनक टिप्पणी के बाद प्रदेश की राजनीति गरमा गई है। इस टिप्पणी को लेकर सपा प्रमुख अखिलेश यादव की चुप्पी पर भारतीय जनता पार्टी ने जोरदार हमला बोला है। भाजपा नेताओं ने संसद से लेकर सड़कों तक अखिलेश यादव को घेरना शुरू कर दिया है। मंगलवार को लखनऊ के अटल चौक पर भाजपा के विधान परिषद सदस्य सुभाष यदुवंश ने एक बड़ा होर्डिंग लगवाया है। उसमें अखिलेश यादव से सवाल पूछा गया कि जो व्यक्ति अपनी पत्नी के अपमान पर चुप है, वह प्रदेश की बहन-बेटियों की सुरक्षा कैसे करेगा?


इस होर्डिंग में स्पष्ट शब्दों में लिखा है- 'धिक्कार है अखिलेश जी! पत्नी के अपमान पर चुप रहने वाले प्रदेश की बहन-बेटियों की सुरक्षा क्या करेंगे?' होर्डिंग में सुभाष यदुवंश का नाम और उनका पद प्रदेश महामंत्री, भाजपा उत्तर प्रदेश (MLC) भी इस होर्डिंग पर प्रमुखता से दर्ज है। भाजपा ने इस पोस्टर के माध्यम से अखिलेश यादव की चुप्पी को ‘शर्मनाक’ बताया और उनके नेतृत्व पर सवाल खड़े किए।


अखिलेश ने दी प्रतिक्रिया

मामला लगातार तूल पकड़ता देख अखिलेश यादव ने सोमवार को पहली बार इस पर सार्वजनिक प्रतिक्रिया दी। उन्होंने कहा कि वह संसद में जिस तरह के कपड़े पहनते हैं, उसी ड्रेस में वह अन्य जगहों पर भी जाते हैं। यह बयान मौलाना साजिद रशीदी की टिप्पणी से जुड़े सवाल के जवाब में आया। राजनीतिक जानकारों का कहना है कि यह मुद्दा ऐसे समय पर उठा है, जब उत्तर प्रदेश में राजनीतिक दल आगामी चुनावों की तैयारियों में जुटे हुए हैं। भाजपा इस मामले को ‘महिला सम्मान’ बनाम ‘समाजवादी चुप्पी’ के रूप में पेस कर राजनीतिक लाभ लेने की कोशिश कर रही है। वहीं मौलाना साजिद रशीदी की टिप्पणी को लेकर सोशल मीडिया पर भी भारी नाराजगी देखी जा रही है। भाजपा लगातार सवाल उठा रही है कि समाजवादी पार्टी और उसके नेता इस बयान की खुलकर निंदा क्यों नहीं कर रहे हैं। इस पूरे विवाद ने उत्तर प्रदेश की सियासत में एक नई बहस छेड़ दी है। 


यह भी पढ़ें- उत्तर प्रदेश में 23 IAS अधिकारियों का ट्रांसफर, 10 जिलों के डीएम भी इधर से उधर, जानिए नई पोस्टिंग

advertisement image