चौराहे पर खड़ा था युवक, दबंग वकीलों ने तान दी पिस्टल, पुलिस कह रही कोई बात नहीं

Curated By: editor1 | Hindi Now Uttar Pradesh • 29 Aug 2025, 03:00 pm
news-banner
यूपी के प्रयागराज में एक युवक पर जानलेवा हमला हुआ है। हमला एक वकील समेत उसके साथियों ने किया है। इस मामले में पुलिस कोई कार्रवाई नहीं कर रही है। पुलिस पीड़ित के साथ ऐसा व्यवहार कर रही है, जैसे कोई बात नहीं हुई है।

उत्तर प्रदेश के प्रयागराज जिले में एक युवक पर जानलेवा हमला हुआ है। युवक पर पिस्टल तानकर उसने जान से मारने की कोशिश की गई है। पीड़ित ने किसी तरह भागकर अपनी जान बचाई है। घटना की तस्वीरें सीसीटीवी फुटेज में कैद हो गई हैं। युवक को जान से मारने की कोशिश का आरोप एक वकील समेत तीन युवकों पर लगा है। इस मामले में पुलिस की कार्यशैली पर भी सवालिया निशान उठ रहे हैं। पुलिस ने मामूली धाराओं में मुकदमा दर्ज किया है, जबकि पीड़ित गंभीर धाराओं में मुकदमे की मांग कर रहा है। 


दरअसल यह हमला आशीष कुमार पांडेय के ऊपर हुआ है। वह राम प्रिय रोड प्रयागराज के रहने वाला है। 10 अगस्त को वह मजार चौराहे पर खड़ा था। पीड़ित का आरोप है कि इसी दौरान वकील शुभ त्रिपाठी समेत उसके साथी जावेद और केके पंडित आए और उसके ऊपर जानलेवा हमला करने की कोशिश की। उनके हाथ में पिस्टल देखकर पीड़ित भागने लगा और हमलावरों ने उसे दौड़ा लिया। पीड़ित बड़ी मुश्किल से अपनी जान बचा सका। 


पुलिस पर कार्रवाई न करने का आरोप

पीड़ित आशीष कुमार पांडेय ने आरोप लगाया कि प्रशासन ने इस मामले में चुप्पी साधी हुई है। पुलिस इस मामले में सख्त कार्रवाई न करते हुए मामूली धाराओं में केस रफा-दफा करने की कोशिश कर रही है। पीड़ित ने कहा कि उसे और उसके परिवार को जान का खतरा है। आरोपी कभी भी उस पर फिर अटैक कर सकते हैं। उसने प्रयागराज पुलिस अधीक्षक से गुहार लगाई है कि पुलिस उसकी जान की रक्षा करें और मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ से मांग की है कि उसके परिवार को सुरक्षा प्रदान की जाए। पीड़ित ने यह भी कहा कि अगर उसे सुरक्षा नहीं मिलती है और उसे या उसके परिवार को कुछ होता है तो इसकी जिम्मेदार प्रयागराज पुलिस होगी, जो इतनी बड़ी घटना होने के बावजूद कोई कार्रवाई नहीं कर रही है।


वकीन के नाम पर फर्जीवाड़ा करते हैं आरोपी

पीड़ित ने आरोप लगाया कि वकील के नाम पर आरोपी शुभम त्रिपाठी उर्फ शुभ फर्जी काम करता है। उनका काम लोगों पर गोली चलाना और जमीन कब्जा करने समेत लोगों पर ऊपर फर्जी मुकदमा करवाकर उन्हें डराना-धमकाना है। आरोपी अक्सर अवैध पिस्टल लेकर बिना नंबर प्लेट की गाड़ी से घूमते रहते हैं। वह गाड़ियों पर ब्लैक फिल्म लगाकर चलते हैं, फिर भी पुलिस कुछ नहीं करती है। वह थानों में फर्जी मुकदमा लिखवाने के लिए धरना प्रदर्शन करते हैं और गरीब व असहाय लोगों की जमीन कब्जा करते हैं।


यह भी पढ़ें- 11वीं में पढ़ता था छात्र, गर्दन किया धड़ से अलग, हाथ पैर काटे, दादा ने अपने जिगर के टुकड़े को क्यों दी मौत?

advertisement image